Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वेटर का काम करने वाले लड़के ने ऐसा गाया गाना की सोनू सूद ने रातो रात दिलाई पहचान, देखें Video

बिहार के रहने वाले अमरजीत जाकर के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे. उन्होंने एक मीडिया समूह को इंटरव्यू में अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया है. उनका कहना है कि वह सिंगिंग में ही करिअर बनाना चाहते हैं।

अमरजीत ने अपने गानों के वायरल होने पर कहा, ‘मुझे पहले जैसे लगता था कि ठीक ठाक गा रहे हैं, वैसा ही लगता है, कुछ एक्साइटमेंट जैसा नहीं है.’ अमरजीत का कहना है कि वह बिहार के समस्तीपुर जिले के बहुआ गांव के रहने वाले हैं. वह महज़ 21 साल के हैं. उनके वीडियो को सोनू सूद समेत कई सेलिब्रिटी ने शेयर किया है।

अमरजीत का कहना है कि वह बीए फर्स्ट ईयर में हैं, लेकिन उनका मेन फोकस सिंगिंग पर है. वह स्टेज शो भी करते हैं. उनका कहना है कि गाने की शुरुआत तब हुई, जब वह बड़े घरों के फंक्शन में गाना गाना शुरू किया. वो यहां वेटर के काम के लिए जाते थे, जिसके बदले 200-250 रुपये मिलते थे. इसी दौरान वो स्टेज पर गाना भी गाते थे।

यहीं से उन्हें सिंगिंग का अनुभव मिला. वो यहां वेटर का काम करने इसलिए जाते थे, ताकि गाने का मौका मिल सके. वह एक शो में भी गए और विजेता बने. अमरजीत का कहना है कि उनका सपना इंडियन आयडल के मंच पर जाना है, वह इसके तीसरे राउंड से बाहर हो गए थे।

अमरजीत जाकर ने कहा कि पहले उनके माता-पिता उनका सपोर्ट नहीं करते थे. लेकिन एक इवेंट में उन्हें 6000 रुपये मिले, जिससे वो घर के लिए गैस चूल्हा लेकर आए. उनके घर पर हमेशा से ही मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनता था. उनका कहना है कि वह कोई बड़ा ऑफर मिलने पर ही मुंबई जाएंगे।

अभी वह अपने घर से सिंगिंग कर रहे हैं. उन्हें जब अपने वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बारे में पता चला तो उन्हें काफी खुशी हुई. फेसबुक पर भी 4-5 मिलियन व्यूज मिले हैं. वह अब आगे सपोर्ट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट