Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pakistan में महगाई इतनी की मारुती की ऑल्टो की कीमत 13 लाख, इन गाड़ियों की कीमत सुन रह जाएगें दंग

Suzuki Cars Names In Pakistan: पाकिस्तान इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. खाने-पीने समेत तमाम जरूरी सामान की कमी हो रही है. पाकिस्तान से कई वीडियो इन दिनों सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अपने दर्द बयां कर रहे हैं.

Maruti Alto 800 tour Price, Images, Reviews, Colours & Top Model

महंगाई का आलम इस कदर है कि भारत में जिस कार को आम आदमी खरीद सकता है, वही कार पाकिस्तान में अमीरों की पहुंच से भी बाहर हो गई है. वह पाकिस्तान में 5 गुना महंगी है. पाकिस्तानी जितने में सुजुकी ऑल्टो (Alto) खरीदते हैं, उतने में भारत के लोग 2 हुंडई क्रेटा खरीद सकते हैं।

Maruti Alto 800 (First Report) - Introduction | Autocar India

जो कार भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो नाम से बिकती है वही कार पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो नाम बिकती है. इसके अलावा भारत में बिकने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर को पाकिस्तान में सिर्फ सुजुकी वैगनआर के नाम से बेचा जाता है.

मारुति सिलेरियो Price in India - Images, Mileage, Colours - कारवाले

वही, जो कार भारत में मारुति सुजुकी सेलेरियो के नाम से जानी जाती है उस कार को पाकिस्तान में सुजुकी कल्टस (Cultus) के नाम से जाना जाता है. पाकिस्तान में विटारा ब्रेजा (भारत में नाम) का नाम भी बदला हुआ है. पाकिस्तान में इस कार को सिर्फ सुजुकी विटारा के नाम से बेचा जाता है. इनके अलावा ओमिनी वैन जैसे दिखने वाली वैन का नाम वहां Bolan है।

आसमान छूती हैं कारों की कीमतें

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में इन कारों के नाम तो बदले हुए हैं हीं लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि पाकिस्तान में इन कारों की कीमत बहुत ज्यादा है. पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो की कीमत करीब 13 लाख रुपये से शुरु होती है.

Maruti Wagon R [2019-2022] Price, Images, Specs, Reviews, Mileage, Videos |  CarTrade

वैगनआर की कीमत करीब 19 लाख रुपये से शुरू होती है. कल्टस की कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होती है. विटारा की कीमत तो करीब 69 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सभी कीमतें इनके बेस मॉडल की हैं. टॉप मॉडल की कीमतें और भी ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट