Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुजुर्ग महिला पर पेशाब मामले में एयर इंडिया पर DGCA का बड़ा एक्शन, 30 लाख का फाइन ठोका, पायलट का लाइसेंस किया सस्पेंड

DGCA Fines Air India Rs 30 Lakh: विमान में 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया (AI) के यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही साछथ उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

DGCA ने कहाकि, उड़ान के पायलट-इन-कमांड अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पूरी तरह से विफल रहे। इसके साथ ही एयर इंडिया के फ्लाइट सर्विसेस निदेशक पर भी 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।मामला 26 नवंबर 2022 का है। जब न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान आरोपी शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। फरार चल रहे आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया था। एयर इंडिया ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पर 30 दिन की यात्रा पाबंदी लगा दी थी।

शंकर मिश्रा पर चार माह का प्रतिबंध

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, पूर्व जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आंतरिक समिति ने मामले में जांच की। और शंकर मिश्रा को ‘बुरे व्यवहार वाला यात्री’ पाया। जांच के बाद नागरिक उड्डयन के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार, शंकर मिश्रा पर चार महीने के लिए उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आरोपी शंकर मिश्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आरोपी पर भादंवि की धारा 354, 509 और भारतीय विमानन कानून की धारा 23 के तहत केस दायर किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट