Mradhubhashi
Search
Close this search box.

426 करोड़ से बनने वाले भोपाल मेट्रो के 8 स्टेशनों का भूमिपूजन

भोपाल। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट एम्स से सुभाष नगर के बीच 426 करोड़ रुपए से अधिक के 8 स्टेशन बनेंगे। इसका भूमि पूजन शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। 8 में से 2 स्टेशन पर इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं होंगी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगेगी। स्टेशन बनने से करीब 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। वहीं, मेट्रो भोपाल की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सभी स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। इससे बिजली की बचत भी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल बहुत अद्भुत शहर है। स्वच्छ भोपाल, हरित भोपाल, ऐतिहासिक भोपाल, हाईटेक भोपाल और अब मेट्रो सिटी भोपाल भी बनने जा रहा है। उन्होनो कहा कि आज मैं स्वर्गीय गौड साहब को याद करना चाहूंगा, उनका सपना था भोपाल में मेट्रो चले उस सपने को हम साकार करेंगे। सीएम ने कहा कि गरीबों के कल्याण के बिना विकास का कोई अर्थ नहीं है। गरीबों के जीवन में आनंद एवं सुख हो, यह हमारी प्राथमिकता है। भोपाल मेट्रो की सवारी का लाभ हमारे हर भाई-बहन उठायेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का यह कहना है कि भोपाल में मेट्रो में सफल नहीं होगी। मेरा विश्वास है कि मेरे भोपाल के भाई-बहन इसका भरपूर लाभ उठायेंगे और मेट्रो यहां अवश्य सफल होगी। 

सभी स्टेशनों की ख़ास बात यह है कि इन्हे ग्रीन बिल्डिंग की प्लेटिनम रेटिंग के आधार पर बनाया जाएगा यानी इन स्टेशनों पर बिजली का जितना उपयोग होगा उतनी यह स्वयं जनरेट करेंगे। यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी होगा।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मो. ताहिर खान की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट