Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+: देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार लॉन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में ऑल-न्यू Mercedes-AMG A45 S 4Matic+ लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपये तय की गई है। ब्रांड ने भारत में Mercedes-AMG A45 S 4Matic+ की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।

इस नई लॉन्च के साथ, मर्सिडीज-बेंज के भारत में 13 AMG उत्पाद हो गए हैं। यह मर्सिडीज-बेंज को भारतीय बाजार में किसी भी परफॉर्मेंस वाहनों के बेड़े का सबसे मजबूत ब्रांड बनाता है। ये लग्जरी कार देश में सबसे पावरफुल हैचबैक कार है। इस कार का  लुक बेहद शानदार है। इसमें  पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। वहीं दमदार इंजन के साथ आपको जबरदस्त स्पीड मिलती है। ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। देखें इस शानदार कार के अद्भुत फीचर्स…

जबरदस्त फीचर्स के साथ की गई लॉन्च


Mercedes-AMG A45 S को 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 4Matic के साथ ही ऑल व्हील ड्राइ‌व‌ (‌ AWD) सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।  Mercedes A-Class Hatchback में बड़े ब्रेक्स के साथ ही लाजवाब स्टीयरिंग रैक दिया गया है।

अग्रेसिव बंपर, पैनअमेरिकाना फ्रंट ग्रिल और रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ ही 19 इंच की अलॉय व्हील और 4 एग्जॉस्ट सेटअप इस कार में दिए गए हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल्स, स्पोर्टी फ्रंट सीट, ड्राइवर फोकस्ड MBUX स्क्रीन्स के साथ ही और भी कई स्पेशल स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिए गए हैं।


Mercedes-AMG A45 S को भारत में 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि Mercedes-AMG A45 S मात्र 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 270kmph है। मर्सिडीज ने अपनी इस पावरफुल हैचबैक कार को 6 ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया है। 

दमदार इंजन


मर्सिडीज एएमजी ए45 एस भारत में कंपनी की ए-क्लास लाइनअप को पूरा करती है और यहां 12वीं एएमजी है। 421 hp और 500 Nm के टार्क के साथ, AMG A45 S में उत्पादन में सबसे शक्तिशाली चार-सिलेंडर इंजन है। इस लगजरी कार में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है, जो कि 421PS तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट