Bhopal Railway Station: भोपाल मैन स्टेशन बना वर्ल्ड क्लास स्टेशन | नई बिल्डिंग की लागत 20 करोड़ रु - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Bhopal Railway Station: भोपाल मैन स्टेशन बना वर्ल्ड क्लास स्टेशन | नई बिल्डिंग की लागत 20 करोड़ रु

Bhopal Railway Station

Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओ युक्त नई बिल्डिंग का आज हुआ उद्घाटन

Bhopal Railway Station: राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग की सौगात आज से भोपाल वासियों को मिलना शुरू हो गई है।सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नवनिर्मित बिल्डिंग का फीता काटकर शुभारंभ किया।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनी नई बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाजनक है। गेट से प्रवेश करते ही महाकाल लोक,सांची स्तूप, टाइगर स्टेट, राजा भोज और ताजुल मस्जिद की खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है जो यात्रियों को प्रवेश करते ही एक अलग अनुभव दे रही है। बिल्डिंग में निशुल्क वेटिंग एरिया पेड वेटिंग लाउंज, किड्स जोन के साथ
फर्स्ट फ्लोर को फुट ओवरब्रिज से जोड़ा गया है।

वही नीचे की तरफ 6 काउंटर बनाए गए है। जिसमे एक काउंटर दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित है
वही बेबी फीडिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है। नवनिर्मित बिल्डिंग की सौगात भोपाल वासियों को देने के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे जा रहा है।

आज भोपाल को वर्ल्ड क्लास नवनिर्मित बिल्डिंग की सौगात मिली है।यहां आने वाले यात्रियों को यह बिल्डिंग नया अनुभव देगी।वही इस मौके पर मंच से ही मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई।