Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Youtuber Agastya Chauhan: ऐसा Rider जिसके थे 13 लाख सब्‍सक्राईबर, बाइक की स्‍पीड थी 294, गई जान

Youtuber Agastya Chauhan

Youtuber Agastya Chauhan हादसे से सबक, सिर्फ नेम-फेम ही नहीं, स्‍पीड मौत भी देती है

Youtuber Agastya Chauhan: प्रो-राईडर 1000 Pro Rider 1000 नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले यू-ट्यूबर Youtuber अगस्‍तय चौहान की 3 मई को यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, यू-ट्यूबर Youtuber अगस्‍तय जिस स्‍पीड के कारण लोगों की बीच लोकप्रिय थे, उसी स्‍पीड ने उनकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि जिस समय अगस्‍तय का एक्‍सीडेंट हुआ, उस समय उनकी बाइक की स्‍पीड 294 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

शुक्रवार को पुलिस ने हादसे वाली जगह के आसपास का गहनता से निरीक्षण किया, जिसमें एक्‍सीडेंट स्‍पॉट के पास से ही पुलिस को हेलमेट में लगा अगस्‍तय Youtuber Agastya Chauhan का कैमरा मिला है। यह वही कैमरा है, जो हादसे के बाद से गायब था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस कैमरे की मेमोरी कार्ड में मिली 5 मिनिट की रिकार्डिंग से खुलासा हुआ कि जिस समय Youtuber Agastya Chauhan Agastya Chauhan के साथ हादसा हुआ, उस समय उनकी बाइक की स्‍पीड 294 किलोमी‍टर थी। 

Youtuber Agastya Chauhan हादसे से सबक, सिर्फ नेम-फेम ही नहीं, स्‍पीड मौत भी देती है

अपने इस खतरनाक शौक को पूरा करने के लिए अगस्त्य चौहान ने जो रास्ता चुना था, वह उनके परिवारजनों पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। देहरादून सहित देशभर में अगस्त्य चौहान की मौत से शोक की लहर है। वहीं बाइक स्टंट करने वाले युवाओं के लिए एक सबक भी है कि इतनी ज्यादा रप्तार हमेशा नेम-फेम ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है।

बता दें कि अगस्त्य चौहान एक प्रसिद्ध बाइक सवार और YouTuber थे, जो अपने रेसिंग मोटर साइकिल पर 294 किमी / घंटा की गति से यात्रा करते समय एक बाइक दुर्घटना में दुखद रूप से गुजर गए। अगस्त्य आगरा से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे जब यह आयोजन यमुना एक्सप्रेसवे के 47 किलोमीटर मील के पत्थर पर हुआ था। Youtuber Agastya Chauhan 22 साल का बाइक राइडर था, जिसके Youtube पर 13 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे।

कैसे हुई Youtuber Agastya Chauhan अगस्त्य चौहान की मृत्यु ?

बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद Youtuber Agastya Chauhan अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बल से उसका हेलमेट टूट गया, जिससे अगस्त्य को गंभीर चोट आई। जिसके बाद उनका निधन हो गया। बाद में ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित कैलाश अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

सुरक्षा को प्राथमिकता देते थे Youtuber Agastya Chauhan

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के 16 घंटे पहले जब वह आगरा से दिल्ली जा रहे थे, तब अगस्त्य अपने दोस्तों और फॉलोअर्स से दिल्ली में उनके साथ आने का आग्रह कर रहे थे। हालाँकि, Youtuber Agastya Chauhan बहुत ही सावधानी पूर्वक बाइक राईड करते थे। उन्होंने हमेशा अपने फैंस को उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। सूत्रों से पता चला है कि Youtuber Agastya Chauhan Pro Rider 1000 अपनी ZX10R सुपरबाइक की सवारी करते समय राजमार्ग पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पर जाने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि उनकी स्‍पीड 294 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही पहुंच पाई थी।

YouTuber Agastya Chauhan के साथियों पर लगे छोड़कर भागने के आरोप

सोशल मीडिया पर Youtuber Agastya Chauhan के फॉलोअर्स एवं अन्‍य लोगों ने अगस्‍तय के साथियों पर आरोप लगाए कि हादसे के अगस्‍तय के साथी उसे मौके पर छोड़कर भाग गए थे। इन आरोपों को लेकर Youtuber Agastya Chauhan के एक साथी जहीर ने YouTube पर एक वीडियो अपलोड अपनी एवं अन्‍य साथियों की ओर सफाई दी।

19 मिनिट के वीडियो में जहीर ने बताया कि राईडर आमिर, माजिद, हरीश, जहीर, सूरज वर्मा, अगस्‍तय चौहान दिल्‍ली के एक होटल में रुके थे। जहीर ने बताया कि वे, Youtuber Agastya Chauhan सहित उनके अन्‍य साथी बुधवार को अपने-अपने घर लौटने वाले थे। इस दौरान सभी ने तय किया था, वे सुबह यमुना एक्‍सप्रेस-वे स्थित जेवर टोल पर नाश्‍ता करेंगे।

जेवर टोल पर नाश्‍ता करने के बाद Youtuber Agastya Chauhan अपने एक साथी आमिर के साथ आगरा के लिए निकल गए थे। बाकि सभी साथी होटल के लिए लौट आए थे। बाद में सुबह करीब साढ़े नौ बजे मालूम चला कि Youtuber Agastya Chauhan का एक्‍सीडेंट हो गया, तब सभी साथी एक्‍सीडेंट स्‍पॉट पर पहुंचे, लेकिन पुलिस अगस्तय को हॉस्पिटल ले जा चुकी थी। जहीर ने कहा कि यह सिर्फ एक्‍सीडेंट था। उन्‍होंने कहा कि इस हादसे से वे और उनके सभी साथी गहरे सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट