Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhaiyu Maharaj suicide Case: बचपन के मित्र मनोहर ने कोर्ट में इन बातों का किया खुलासा

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय संत भैय्यू महाराज की खुदकुशी मामले में जिला न्यायालय में लगातार बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भय्यू महाराज के बचपन के मित्र मनोहर सोनी के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने सेवादार सहित भय्यू महाराज से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी दी।

मनोहर सोनी ने दर्ज कराए बयान

इंदौर में राष्ट्रीय संत व आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज कि आत्महत्या मामले में लगातार सेवादारों व उनसे जुड़े लोगों के जिला न्यायालय में बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि भय्यू महाराज के सुसाइट से जुड़े पूरे मामले का खुलासा किया जा सके। इसी को लेकर भय्यू महाराज के साथ रहने वाले और उनके साथ 12 वीं क्लास तक कि पढ़ाई करने वाले मनोहर सोनी ने जिला कोर्ट में उपस्थित होकर अधिवक्ता के सवालों जवाब दिए।

बेटी कुहू को लेकर कही यह बात

वहीं मीडिया से चर्चा में वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष ने बताया कि मनोहर ने कबूल किया है कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी में आये दिन छोटे-मोटे झगड़े होते थे लेकिन इतना बड़ा कोई विवाद नहीं था और वही भय्यू महाराज की बेटी कुहू अपनी पढ़ाई को लेकर विदेश जाने वाली थी इसी की तैयारी भी चल रही थी वहीं कुछ अन्य प्रश्नों पर मनोहर सोनी ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली। फिलहाल आने वाले दिनों में न्यायालय में लगातार पेशी होना है जाँच से जुड़े एएसआई दिनेश कुमार 28 तारीख को और एसआई राजेश डावर 29 तारीख को न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया है तो वही पूरे मामले से जुड़े कैलाश पाटिल को न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी कर बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट