Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सर्दी में हो रहा है गर्मी का अहसास, विशेषज्ञों ने बताई यह वजह

इंदौर। प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव को देखते को मिल रहा है। जिसके चलते दिन और रात का तापमान में अंतर आ रहा है। इंदौर में भी मौसम में लगातार दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास हो रहा है मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एच एल खपेड़िया के मुताबिक हवाओं का रुख बदलने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

सर्दी के मौसम में लग रही गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान मौसम की बात करें तो इंदौर में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हो रहा है साथ ही हवा की गति और दिशा में भी बदलाव देखने को मिल रहा है फिलहाल हवा का रुख पूर्व की ओर हो गया है जिसके चलते न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 13 डिग्री और अधिकतम 28 से 29 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, जिसके कारण दिन में अधिक गर्मी महसूस की जा रही है और रात में ठंड देखने को मिल रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि यह मौसम 25 जनवरी के बाद से बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है 25 जनवरी के बाद हवा का दिशा और गति का रुख बदलने के साथ ही तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस साल मालवा रहा गर्म

गौरतलब है इस साल काफी कम समय लोगों को कड़ाके की ठंड के दीदार हुए हैं। सालों बाद ऐसा मौका आया है, जब सर्दी के मौसम मे लोग गर्मी का अहसास कर रहे हैं। इंदौर और मालवा इलाके में ऐसे मौके काफी कम आए जब, लंबे समय तक कड़ाके की ठंड रही हो। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय के बाद लोगों को सर्दी के मौसम में गर्मी लग रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट