Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम आवास योजना के हितग्राही तीन महीने से भटक रहे रजिस्ट्री करवाने के लिए

इंदौर। सपनों का आशियाना खरीदने वाले लोग अब खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला अब नगर निगम की मेयर इन कौंसिल के हाथों में हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के खरीदार फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने के लिए तीन महीने से भटक रहे हैं। सूत्रों की माने तोे मेयर इन कौंसिल स प्रोेजेक्ट का प्रस्ताव पास नहीं होता तब तक इन फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। यही कारण है कि जिन लोगों ने फ्लैट खरीद लिया है और पूरी राशि भी जमा कर दी है, फिर भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं।

जानकारों की माने तो जो लोग रजिस्ट्री के लिए भटक रहे हैं उन्हें पहले मेयर इन कौंसिल से सहमति मिलने के बाद कलेक्टोरेट से भी अनुमति लेना होगी। इसके बाद इन फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकेगी। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल मेयर इन कौंसिल की बैठक में गई थी, लेकिन सदस्यों ने उस पर सहमति नहीं दी। यही कारण है कि अब जिन लोगोें ने फ्लैट खरीदे हैं वो रजिस्ट्री करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। निगम के हाउसिंग फॉर आॅल में चक्कर काट रहे लोगों का कहना हैं कि प्रधानमंत्री की योजना का लाभ लेते हुए फ्लैट खरीदा और सपनों के आशियानें तैयार किए। पाई-पाई जोड़कर फ्लैट लिए हैं। पहले फ्लैट के लिए संघर्ष किया अब रजिस्ट्री के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं। दो महीने से कहा जा रहा है कि जल्दी रजिस्ट्री हो जाएगी लेकिन अभी तक नहीं हुई।

यहां के लोग भटक रहे

जो लोग रजिस्ट्री के लिए भटक रहे हैं उनमेंं अरावली परिसर भूरी टेकरी, सतपुरा परिसर नर्मदा परिसर (बीबी एक्सटेंशन), शिवालिक परिसर देवगुराड़िया, पलाश परिसर, गुलमर्ग परिसर कनाड़िया, निलगिरि परिसर सनावदिया सहित अन्य शामिल हैं।

रजिस्ट्री करने का जल्दी प्रयास

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुसार हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इसे किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेयर इन कौंसिल में रखा जाएगा, उसके बाद से रजिस्ट्री होना शुरु हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट