Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लाडली बहना राष्ट्रधर्म तिरंगा कावड़ यात्रा

लाडली बहना राष्ट्रधर्म तिरंगा कावड़ यात्रा

12 ज्‍योर्तिलिंग और चार तीर्थ स्‍थलों के पवित्र जल से होगा भगवान शिव का कावड़ अभिषेक

आशीष यादव/धार – धार में सोमवार को निकलेंगी कावड़ यात्रा, शिव की भक्ति और राष्ट्र की शक्ति का अनूठा, अनुपम और अद्वितीय संगमआयोजन राजीव यादव ने कहा – आजादी के लिए अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को यह कावड़ यात्रा समर्पित

धार। आजादी के 76 साल पूर्ण होने और सावन सोमवार और पुरुषोत्तम मास के पुण्य अवसर पर 12 ज्योतिर्लिंग ,चार तीर्थ और पवित्र नदियों के जल की कावड़ यात्रा निकालकर धार विधानसभा के 76 स्थानों से 100000 से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। यह यात्रा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को समर्पित की गई है।

विस्तृत जानकारी देते हुए लाडली बहना राष्ट्र धर्म तिरंगा कावड़ यात्रा के आयोजक राजीव यादव ने बताया कि संपूर्ण धार विधानसभा के धार, पिथमपुर नगरपालिका क्षेत्र तथा घाटाबिल्लोद ,दिगठान, सागौर ,तिरला के ग्रामीण अंचलों में ग्राम पंचायत स्तर तक यह यात्रा 7 अगस्त सावन सोमवार को निकाली जा रही है। इस हेतु 3000 कार्यकर्ताओं की टोली घर घर संपर्क कर रही है और एक लाख कलश का वितरण कर रही है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धालु भक्तों की, मातृशक्ति की और युवाओं की बैठकों का क्रम जारी है

लाडली बहना राष्ट्रधर्म तिरंगा कावड़ यात्रा

धार नगर का मुख्य आयोजन श्री धारेश्वर मंदिर पर और पीथमपुर का मुख्य आयोजन श्री बोकनेश्वर महादेव मंदिर पर होगा। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लाडली बहनों को भी जिम्मेदारियां दी गई है। साथ ही पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत इस अनूठे आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

राजीव यादव ने कहा कि यह पहला अवसर होगा कि एक ही दिन में इतने स्थानों से इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक ही आयोजक के आह्वान पर कावड़ यात्रा निकालेंगे। इस हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की टीम से भी संपर्क किया गया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु दावा भी प्रस्तुत किया गया है।

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक करण सिंह पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, वरिष्ठ हिंदू नेता निर्भय सिंह पटेल ,नगर पालिका पीतमपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, धार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोढाने ,पीतमपुर के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ,विजय रघुवंशी,पूर्व मंडी अध्यक्ष अंतर सिंह नागर, तिरला के वरिष्ठ नेता रामकिशन पाटीदार ,आसाराम पाटीदार ,वीरेंद्र पाटीदार,राजाराम मुकाती, राजेश जैन,प्रशांत ठाकरे, सनी रिन,मनोज ठाकुर,महेश बोड़ाने,रवि मेहता, नपा उपाध्यक्ष मयंक महाले,संजय मकवाना,श्रीमती अनीता महाले, पार्षद श्रीमती सुमित्रा मकवाना , पार्षद श्रीमती पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट