आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होकर महिला आरक्षक ने 19 मई को आत्मदाह करने का किया फैसला - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होकर महिला आरक्षक ने 19 मई को आत्मदाह करने का किया फैसला

आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होकर महिला आरक्षक ने 19 मई को आत्मदाह करने का किया फैसला

कांकेर। जिले में पदस्थ महिला आरक्षक पदमिनी साहू ने अपने ही विभाग के पुलिस अधिकारियों की आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना एवं विभागीय सुस्त रवैये से तंग आकर 19 मई दोपहर 12 बजे जिला कांकेर के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर आत्मदाह करने की लिखित सूचना कांकेर कलेक्टर को दी।

कलेक्टर को दिए आवेदन में महिला कांस्टेबल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक व अन्य अधिकारी मिले हुए हैं व षड्यंत्र रचकर परेशान कर रहे हैं। वेतन रोककर आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। अब बरदास्त करने की क्षमता खत्म हो गई, इसीलिए आत्मदाह करना चाहती है।

आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होकर महिला आरक्षक ने 19 मई को आत्मदाह करने का किया फैसला
आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होकर महिला आरक्षक ने 19 मई को आत्मदाह करने का किया फैसला

आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान

महिला आरक्षक ने आगे बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर कांकेर कलेक्टर को प्रेषित आवेदन से पूर्व कांकेर पुलिस अधीक्षक से आत्महत्या करने, पत्रकारवार्ता लेने व न्यायालय में याचिका लगाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की गई, उल्टे उस पर तरह-तरह के दबाव बनाने लगे, जिससे प्रताड़ित होकर आत्मदाह करने की सूचना मैने जिला कलेक्टर कांकेर के कार्यालय में दी है।