बारामूला : ब्राउन शुगर के साथ सरपंच गिरफ्तार - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

बारामूला : ब्राउन शुगर के साथ सरपंच गिरफ्तार

बारामूला : ब्राउन शुगर के साथ सरपंच गिरफ्तार

बारामूला। गांव के सरपंच का यह कर्तव्य होता है की वो अपने गावों में डेवलपमेंट के साथ लोगों को नशे ना करने की शिक्षा दे। लेकिन बारामूला जिले में कुछ अलग ही वाक्या देखने को मिला। यहां पुलिस ने बुधवार को ब्राउन शुगर के साथ एक सरपंच को गिरफ्तार किया है। लारी बोनियार के सरपंच मोहम्मद अमीन बंदे को बेला बोनियार में नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

बारामूला : ब्राउन शुगर के साथ सरपंच गिरफ्तार
बारामूला : ब्राउन शुगर के साथ सरपंच गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कि सरपंच अमीन बंदे बोनियार की ओर आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने नाके पर ली जा रही तलाशी को देखा तो मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद सतर्क पुलिस के जवानों द्वारा उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 21 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर को बरामद किया गया जिसके बाद सरपंच को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड फोटोट्रॉफिक सबस्टेंस (एनडीपीसी) अधिनियम गैस के तहत बोनियार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।