Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेड़िया पुरानी मिर्ची मंडी को अनाज, सब्जी मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा

बेड़िया। विधायक सचिन बिरला ने सोमवार को पुरानी मिर्ची मंडी के निरीक्षण के दौरान नागरिकों से अनाज व्यापारियों,फल व सब्जी विक्रेताओं से चर्चा कर पुरानी मंडी को अनाज,फल व सब्जी की समन्वित मंडी में तब्दील करने की बात कहीं। बिरला ने कहा कि फल और सब्जी के विक्रय हेतु पृथक-पृथक प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। ताकि नागरिकों को एक ही परिसर में फल ,सब्जी व अनाज मिल सके।

फल व सब्जी विक्रेता भी सम्मानपूर्वक अपना व्यवसाय कर सकेंगे

इस व्यवस्था से बेड़िया के मुख्य मार्ग पर रोज लगने वाले यातायात जाम की समस्या का भी स्थायी निदान हो जाएगा। इसके अलावा फल व सब्जी विक्रेता भी सम्मानपूर्वक अपना व्यवसाय कर सकेंगे। यातायात के दबाव के कारण उन्हें अपने ठेले बार-बार हटाना नहीं पड़ेंगे। बिरला ने कहा कि पुरानी मिर्ची मंडी में पहले से तीन गोडाउन मौजूद हैं। व्यापारियों की सुविधा के लिए अनाज भंडारण हेतु सात अतिरिक्त गोडाउन और बनाए जाएंगे। बिरला ने आगे कहा कि बेड़िया में अनाज मंडी को स्वीकृति मिलने से बेड़िया के आसपास के एक सौ बीस ग्रामों के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए सनावद,बड़वाह, खरगोन,भीकनगांव, इंदौर की मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे किसानों का समय और व्यय दोनों में बचत होगी ।

जर्जर शौचालय और क्षतिग्रस्त पानी के हौद को हटाकर नए निर्माण कराए जाएंगे

बिरला ने कहा कि पुरानी मिर्ची मंडी के पुराने व जर्जर शौचालय और क्षतिग्रस्त पानी के हौद को हटाकर नए निर्माण कराए जाएंगे। मंडी के कुएं की सफाई कर गहरीकरण कराया जाएगा। ताकि मंडी को पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जा सके। बिरला ने मंडी सचिव व कर्मचारियों को मंडी परिसर का समतलीकरण व साफ-सफाई के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि पुरानी मिर्ची मंडी को नया स्वरूप प्रदान करने का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा और इस संबंध में कृषि एवं प्रभारी मंत्री कमल पटेल से चर्चा की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी,सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, मंडी कर्मी प्रेमसिंह संवनेर, सोहनलाल बिर्ला, दिलीपसिंह सोलंकी,सलीम खान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट