Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीवरेज के पानी से बगीचों को किया पुनः आबाद

बुरहानपुर। बुरहानपुर में घरों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में मिलने से रोकने और इसके सहारे बगीचों में उपयोग किया जा रहा है। अमृत योजना के तहत सीवरेज पाइप लाईन बिछाई गई है।

बुरहानपुर नगर निगम में घरों से निकलने वाले गंदे पानी को ताप्ती नदी में मिलने से रोकने और ऐसे गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में क्लीन कर सिंचाई योजना में उपयोग किया जा रहा है। इस पर करोड़ों रूपए खर्च किये जा चुके है। इस बीच शहर के सबसे बडे बगीचे रेणुका विहार में लगे ट्यूब वेल का जलस्तर गिर जाने से बगीचा बंजर जमीन में तब्दील हो गया था। इस दौरान उद्यान प्रभारी उपेंद्र गुजराती ने कहा कि कनाडा,जैसे देशों में सीवरेज के पानी को पेड पौधो को पानी देने में उपयोग होता है। इस पूरे प्लान को बुरहानपुर में भी लागू किया गया। और ट्रीटमेंट प्लांट से बगीचे के बीच 5 लाख रूपए की लागत से पाईप बिछाई गई नतीजतन बंजर जमीन पर घास उगना शुरू हो गई उद्यान प्रभारी उपेंद्र गुजराती ने दावा किया आने वाले दिनों में इस बगीचे के लिए सूरत बदल जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मृदुभाषी न्यूज़ बुरहानपुर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट