Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्रों की धुन से गूंजा डीआईजी कार्यालय, सकारात्मक उर्जा फैलाना लक्ष्य

इंदौर। इन्दौर के डीआईजी कार्यालय में इन दिनों शिव तांडव स्त्रोत, गायत्री मंत्र, सहित अन्य मंत्रों की मधुर ध्वनी सुनाई दे रही है, इस मंत्रों की धुन से डीआईजी कार्यालय परिसर में सकारात्मक उर्जा का संचार किया जा रहा है।

शहर के डीआईजी कार्यालय परिसर में पुलिस विभाग द्वारा 5 से अधिक स्पीकर लगाए गए है, जिसमे सुबह शाम भक्ति संगीत की धून का संचार होता है। धार्मिक मंत्रों का उच्चारण प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक शांति प्रदान करता है और सकारात्मक उर्जा का संचार करता है। एडिशनल एसपी मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी के अनुसार वर्तमान में पुलिस कोरोना के खिलाफ जारी जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है। ऐसे में मंत्रोच्चार की ध्वनी अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक में एक नई उर्जा का संचार कर रही है।

गौरतलब है की कोरोना महामारी के विकट काल में सकारात्मक उर्जा फैलाने के लिए तरह तरह के उपाए किए जा रहे है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए यशवंत पंवार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट