Mradhubhashi
Search
Close this search box.

B’Day: Mehmood अमिताभ के गॉडफादर थे महमूद, जानें दिग्गज कॉमेडियन से जुड़ी ये खास बातें

दिल्ली। दिल्ली बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हुए जो एक्टिंग के साथ ही साथ अपने खास अंदाज और व्यवहार के लिए याद किए जाते हैं, इस फेहरिस्त में एक नाम महमूद अली (Mehmood Ali) का भी आता है. हिंदी सिनेमा में दिलचस्पी रखने वाले लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि महमूद बॉलीवुड (Bollywood Movie) के लिए किसी ध्रुवतारा की तरह थे, जिनका नाम भर जुड़ जाने से कोई भी फिल्म सुर्खियों में आ जाती थीं. वह सिनेमा में किसी ‘वन मैन आर्मी’ की तरह थे, जो एक्टिंग, सिंगिंग, डायरेक्शन के साथ ही साथ कॉमेडियन के तौर पर भी शानदार अभिनय करते थे।

हीरो से ज्यादा मिलता था पैसा

उनकी शख्सीयत और अभिनय ऐसा था कि थियेटर में मुख्य हीरो से ज्यादा दर्शक उनके लिए तालियां बजाते थे. फिल्म नर्देशक भी यह बात बखूबी जानते थे. इसलिए फिल्म हिट कराने के लिए महमूद को फिल्म में लेने के लिए तैयार रहते थे और उन्हें हीरो से ज्यादा पैसे देते थे।

किशोर कुमार के थे बड़े प्रशंसक

तब के बड़े-बड़े अभिनेता भी उनका लोहा मानते थे और उनसे भय खाते थे. सेट पर उनकी मौजूदगी में हीरो अपनी शर्ट की बटन बंद करना नहीं भूलते थे. पर क्या आप जानते हैं कि फिल्मी पर्दे पर ऐसा दबदबा रखने वाले महमूद भी किसी से डरते थे. वह थे किशोर कुमार. एक बार महमूद ने किशोर कुमार के बारे में कहा था, ‘मैं सभी अभिनेताओं के बारे में जानता हूं कि कौन कितने पानी में हैं. पर किशोर कुमार का पता लगाना थोडा मुश्किल है. वो कभी कुछ भी कर जाते हैं अपने किरदार के साथ.’ महमूद और किशोर कुमार ने फिल्म पड़ोसन में साथ काम किया था

अमिताभ बच्चन को फिल्म में दिया काम

सीआईडी उनकी पहली फिल्म थी, पर वह 1943 में आई फिल्म किस्मत में बतौर बाल कलाकार काम चुक थे. बचपन में ही अभिनय से उनका नाता जुड़ गया था। उनके पिता भी एक नामी मंच अभिनेता थे। कह सकते हैं कि अभिनय की कुछ समझ उन्हें अपने पिता से भी मिली थी। अभिनय में हाथ आजमाने से पहले वह मीना कुमारी के टेनिस कोच थे, निर्देशक पीएल संतोषी के ड्राइवर थे. सिनेमा का इतना बड़ा सितारा बहुत नीचे से ऊपर पहुंचा था। इसलिए वह इंडस्ट्री में नए कलाकारों की मदद करने से भी पीछे नहीं रहते थे। जब अमिताभ बच्चन फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे, तब महमूद ने उन्हें अपने घर में आसरा दिया और फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में बतौर मुख्य हीरो काम भी दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट