Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Apple का जूता 41 लाख में नीलाम हो रहा, इस वेबसाइट पर हो रही नीलामी

Apple का जूता 41 लाख में नीलाम हो रहा, इस वेबसाइट पर हो रही नीलामी

Apple’s Shoes Auction: दुनिया की बेहतरीन फोन बनाने वाली कंपनी Apple के जूते की नीलामी हो रही है। आज एप्पल के जूते 41 लाख रुपए में नीलाम होंगे। यह नीलामी जूते सोथबी की वेबसाइट पर होनी है। जूते की नीलामी की बोली 41 लाख रुपए है। दरअसल, 1990 के दशक में Apple ने अपने कर्मचारियों के लिए जूते बनाए थे। यह जूते कस्टम मेड हैं। उसके बाद से यह जूते दुलर्भ हैं। इससे वजह से एप्पल के जूतों की कीमत काफी बढ़ गई है।

अब इस जूते का मालिक बनने के लिए लोगों के पास बेहतरीन मौका है। जो लोग दुर्लभ चीजों को रखने का शौक रखते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। सोथबी ने जूते की खासियत भी बताई है। कंपनी के मुताबिक जूते के दोनों ओर पुराने स्कूल का इंद्रधनुष, एप्पल का लोगो है। रीसेल मार्केट में भी इस जूते की जबरदस्त कीमत मिल जाएगी।

Apple का जूता 41 लाख में नीलाम हो रहा, इस वेबसाइट पर हो रही नीलामी
Apple का जूता 41 लाख में नीलाम हो रहा, इस वेबसाइट पर हो रही नीलामी

पहले नहीं हुई है Apple के जूते की सार्वजनिक नीलामी

इससे पहले कभी भी एप्पल के जूते की सार्वजनिक नीलामी नहीं हुई है। ऐसे में एप्पल के फैंस के लिए यह एक अच्छा मौका। हालांकि इस स्नीकर्स में कई खामियां हैं। इसमें पैर के अंगूठे पर गोंद और हल्के दाग है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट