Mradhubhashi
Search
Close this search box.

App Removed: मोबाइल से ये 6 एप हटा दें, नहीं तो पड़ेगा बहुत महंगा, Apple App Store से हुये रिमूव

मोबाइल से ये 6 एप हटा दें, नहीं तो पड़ेगा बहुत महंगा, Apple App Store से हुआ रिमूव

Apple App Store Apps Removed: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट है। आज ही अपने मोबाइल से छह एप हटा दें। अगर, यह एप आपको मोबाइल में रह गए तो आपको बहुत नुकसान होने वाला है। दरसअल, Apple ने अपने APP Store से 6 एप को रिमूव कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा के मद्देनजर यह किया है।

Apple का कहना है कि App Store में कुछ ऐसे एप थे, जो उनके Iphone यूजर्स के लिए बहुत हानिकारक थे। Apple ने अपने Apple App Store से लोन एप्स को हटाया है। इन Loan Apps के माध्यम से लोगों को लोन देना और बाद में भारी ब्याज वसूलने का काम चल रहा था। केंद्र सरकार ने इन एप को बंद करने को लेकर चेतावनी जारी की थी।

Loan Apps से हो रही थी ठगी
Apple का कहना है कि लोग बिना किसी पेपर वर्क और बैंक के चक्कर काटे लोन लेना चाहते हैं। इसका फायदा ये Loan App उठा रहे थे। फोन यूजर्स अपनी सुविधा का ख्याल रखकर इन एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं और फिर ठगी एवं प्राइवेसी भंग होने का शिकार होते हैं।

इन एप को हटाया गया
Apple ने Iphone से व्हाइट कैश, गोल्डन कैश, पॉकेट कैश जैसे एप को रिकूव किया है। आपके भी मोबाइल में ऐसे कोई एप हैं तो तत्काल उन्हें रिमूव कर दें। ऐसा नहीं करने से आपकी प्राइवेसी लीक हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट