Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन को एक और सौगात! सांसद अनिल फिरोजिया ने दो नए स्टेशन का किया लोकार्पण

उज्जैन को एक और सौगात! सांसद अनिल फिरोजिया ने दो नए स्टेशन का किया लोकार्पण

उज्जैन के मुख्य स्टेशन पर महाकाल लोग और महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का दबाव कम करने के लिए दो नए स्टेशन का लोकार्पण उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और उच्च शिक्षा मंत्री ने किया है। 2 दिन पहले चिंतामन स्टेशन के अत्याधुनिक भवन का लोकार्पण किया गया था रविवार को कडछा और विक्रम नगर स्टेशन का लोकर्पण किया गया। कार्यक्रम में रतलाम मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार भी शामिल हुवे। अब यह दोनों स्टेशन सिंहस्थ में भी श्रद्धालुओं और यात्रियों का दबाव कम करने में कारगर साबित होंगे।

उज्जैन को एक और सौगात! सांसद अनिल फिरोजिया ने दो नए स्टेशन का किया लोकार्पण
उज्जैन को एक और सौगात! सांसद अनिल फिरोजिया ने दो नए स्टेशन का किया लोकार्पण

साढ़े पांच करोड़ की लागत से स्टेशन भवन का निर्माण किया गया है

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विक्रम नगर स्टेशन पर कड़छा स्टेशन और विक्रम नगर स्टेशन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और महापौर मुकेश टटवाल शामिल हुए। इंदौर देवास उज्जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए विक्रम नगर एवं कडछा स्टेशन पर लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से स्टेशन भवन का निर्माण किया गया है।

विक्रम नगर स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म वातानुकूलित वीआईपी एवं प्रतीक्षालय, कवर शेड, वाटर कूलर, पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांग टिकट काउंटर सहित अन्य सुविधाओं के साथ निर्माण किया गया है।

कड़छा और विक्रम नगर स्टेशन का लोकार्पण किया गया है

कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि आज से 2 दिन पहले चिंतामण स्टेशन भवन का लोकार्पण किया गया आज कड़छा और विक्रम नगर स्टेशन का लोकार्पण किया गया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जिनकी वजह से यह कार्य सरकार हो सके हैं। महाकाल लोक के बाद दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है उनको सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी स्टेशन कारगर साबित होंगे इन स्टेशनों के बनने के बाद आने वाले सिंहस्थ में श्रद्धालुओं का दबाव में स्टेशन पर कम होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट