Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ही बॉक्स ऑफिस के शहंशाह, 81 की उम्र में 5 बड़ी फिल्में आ रहीं, 1750 करोड़ दांव पर

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ही बॉक्स ऑफिस के शहंशाह, 81 की उम्र में 5 बड़ी फिल्में आ रहीं, 1750 करोड़ दांव पर

Table of Contents

Amitabh Bachchan Upcoming Movie: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) आज 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में भी इनके पास 5 बड़ी फिल्में हैं। इनके जरिए अमिताभ पर 1750 करोड़ का दांव लगा है। इतना बड़ी रकम अब तक शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और रजनीकांत पर नहीं लगा है। बता दें अमिताभ सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर पर जिंदा हैं। फिल्म कुली के सेट पर हादसे के बाद डॉक्टर्स क्लिनिकली मरा घोषित कर दिए हैं। एक्टर की 50 वर्षों में इतनी फैन-फॉलोइंग है कि उनके अस्पताल में भर्ती होने पर मंदिरों में भीड़ बढ़ जाती है। देशभर में हवन होने लगते हैं।

अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने पांच बड़ी फिल्में साइन की हैं। फिल्म गणपत इस साल रिलीज होनी है। फिल्म का बजट 200 करोड़ है। फिल्म द उमेश क्रॉनिकल इस साल रिलीज होनी है। फिल्म काल्कि 2898 AD 600 करोड़ की है। यह अगले साल रिलीज होगी। थलाइवर 170 अगले साल रिलीज होनी है। यह 500 करोड़ की है। ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 देव में अमिताभ है। फिल्म 2026 में रिलीज होनी है। बजट 450 करोड़ है।

सबसे अधिक फिल्में कर रहे

अमिताभ(Amitabh Bachchan) की एक्टिंग और फिटनेस के लोग आज भी कायल हैं। उनकी उम्र के धर्मेंद्र, जितेंद्र समेत कई एक्टर इंडस्ट्री से गायब हैं। वहीं, बिग बी अब भी सबसे अधिक फिल्में करते हैं। 2022 में इन्होंने फिल्म झुंड, रनवे 24, ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई, गुड बाय में मुख्य किरदार निभाए थे।

amitabh bachchan

13 साल में 52 फिल्में की

पिछले 13 साल में अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने 52 फिल्में की हैं। वह गुजराती फिल्म फकत महिला माटे में दिखे। आर. बाल्की की फिल्म चुप में कैमियो किया था। प्रभास की फिल्म राधे-श्याम के नैरेटर बने थे। 2010 से 2023 तक अमिताभ ने कैरेक्टर रोल, लीड रोल और कैमियो समेत 52 फिल्मों में काम किए हैं। इनमें फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप, गुलाबो-सिताबो और झुंड वो फिल्में हैं, जिसमें अमिताभ लीड रोल में थे।

अमिताभ(Amitabh Bachchan) के रंग, आवाज और कद का उड़ा था मजाक

अमिताभ(Amitabh Bachchan) के लिए बॉलीवुड का शहंशाह बनना इतना आसान नहीं था। प्रयागराज में अधूरी मोहब्बत से हारकर अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने फिल्मों में आना चाहा तो लोगों ने सांवले रंग, भारी आवाज और ऊंचे कद का खूब मजाक उड़ाया था। इन तीन चीजों की वजह से आज वह सदी के महानायक हैं।

Amitabh Bachchan के रंग, आवाज और कद का उड़ा था मजाक

पिता ने अमिताभ(Amitabh Bachchan) का नाम इंकलाब रखा था

अमिताभ(Amitabh Bachchan) का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था। उनके पिता मशहूर लेखक हरिवंशराय बच्चन थे। इन्होंने अमिताभ का नाम इंकलाब रखा था। उसका अर्थ था-क्रांति, बदलाव।

Amitabh Bachchan पिता ने अमिताभ का नाम इंकलाब रखा था
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट