Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Viral Video: महिला ने अयोध्या की सरयू नदी में नहाते हुए मनाई रील, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ा

Viral Video: महिला ने अयोध्या की सरयू नदी में नहाते हुए मनाई रील, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ा

सरयू नदी (Saryu River) में नहा रही महिला राम की पैड़ी घाट पर डांस करती दिख रही है। गुलाबी सलवार-सूट पहनी महिला बॉलीवुड गाने जीवन में जाने जाना… पर पानी छिड़कते और बाल झटकते हुए थिरक रही है। यूजर्स ने पुलिस से पूजा स्थल का अनादर करने के लिए महिला के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई की जा रही

अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें अयोध्या हिंदुओं (Ayodhya Hindu Place) की तीर्थस्थलों में से एक है। यहां सरयू (Saryu River) में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।

कुछ दिन पहले सरयू घाट पर डांस करती युवती का वायरल(viral video) हुआ था वीडियो

कुछ महीने पहले सरयू घाट पर डांस करती लड़की का वीडियो(viral video) वायरल हुआ था। लड़की को नदी (Saryu River) में पानी में आग लगानी है… गाने पर डांस करते देखा गया था। इस तरह के वीडियो वायरल(viral video) होने के बाद लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया था। लोगों का कहना है कि पूजा स्थलों पर ऐसे नृत्य की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

कुछ दिन पहले सरयू घाट पर डांस करती युवती का वायरल हुआ था वीडियो viral video

मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर का वीडियो(viral video) हुआ था वायरल

इससे पहले मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir), उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Mandir) समेत कई मंदिरों के बाहर महिलाओं और युवतियों के डांस का वीडियो वायरल(viral video) हो चुका है। केदारनाथ में वीडियो वायरल(viral video) होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति ने रील बनाने पर कार्रवाई की बात कही थी। बता दें मंदिरों के अलावा मेट्रो ट्रेनों, रेलवे प्लेटफार्मों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी युवक-युवतियों को डांस वीडियो वायरल हुआ है।

मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर का वीडियो हुआ था वायरल viral video
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट