Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने से अमेरिका स्तब्ध, जानें बाइडेन सरकार ने क्या कहा

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने प्रेमी संग कराया प्री-वेडिंग शूट, देखें Viral Video

Biden Government on Manipur Viral Video: हाल में मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना के वीडियो वायरल पर अमेरिका सरकार की प्रतिक्रिया आई है। इस घटना से अमेरिकी सरकार स्तब्ध है। जो बाइडेन सरकार के मुताबिक इस घटना से अमेरिका भयभीत है। इसके साथ ही पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयास का समर्थन भी किया है। बता दें मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को पुरुषों ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया था और उनका गैंगरेप किया था।

इस घटना का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ। इसके बाद केंद्र एवं राज्य सरकार हरकत में आई। इस घटना में शामिल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस घटना पर अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि मणिपुर में दो महिलाओं पर इस चरम हमले के वीडियो से हमारा देश स्तब्ध और भयभीत है। हम लिंग आधारित हिंसा के उस कृत्य से बचे लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं। उनके लिए न्यास पाने के भारत सरकार की कोशिशों को भी समर्थन कर रहे हैं।

अमेरिकी प्रवक्ता ने क्यों दी प्रतिक्रिया
दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने मणिपुर की घटना पर सवाल पूछे थे। इसके जवाब ने पटेल ने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बताया है कि किसी भी सभ्य समाज में महिलाओं के विरुद्ध ऐसी हिंसा शर्मनाक है। पटेल ने आगे कहा कि और जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि हम मणिपुर में हिंसा के शांतिपूर्ण और समावेशी समाधान को प्रोत्साहित करते हैं।

अमेरिका में रह रहे मणिपुर के लोगों की राष्ट्रपति शासन की मांग
अमेरिका में रह रहे मणिपुर के लोगों ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है। नॉर्थ मणिपुर ट्राइबल एसोसिएशन के अध्यक्ष फ्लोरेंस लोव ने कहा है कि मैं इस मसले पर बात करते-करते थक चुका हूं। हम क्या कर सकते हैं? भारत में ही इसका एक बहुत आसान उपाय है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासल तत्काल लगाया जाए। बता दें मणिपुर में जन्मी लोव ने अमेरिकी मणिपुर आदिवासी संघ का गठन किया है। यह फ्लोरेंस लोव डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी में डिजिटल प्रोडक्शन मैनेजमेंट की सहायक प्रोफेसर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट