Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मैच की बदल सकती है तारीख, अब इस दिन आमने-सामने होंगी टीमें

भारत-पाकिस्तान के मैच की बदल सकती है तारीख, अब इस दिन आमने-सामने होंगी टीमें

World Cup 2023 India and Pakistan Match: इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के सबसे दमदार मुकाबले की तिथि में बदलाव हो सकती है। 15 अक्टूबर को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान का मैच होना था। अब यह मैच एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है। 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस कारण से सिक्योरिटी एजेंसी ने मैच की तिथि में बदलाव करने का सुझाव दिया है। BCCI सचिव जय शाह ने गुरुवार को वर्ल्ड कप वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की आपात बैठक भी बुलाई है। संभावना जताई जा रही है बैठक में मैच की नई तिथि या वेन्यू बदलने पर निर्णय हो सकता है।

BCCI के अधिकारी का कहना है कि हम दूसरे वेन्यू की तलाश कर रहे हैं। इस पर जल्द फैसला होगा। सिक्योरिटी एजेंसी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान का मैच हाई प्रोफाइल है और यह नवरात्रि की तिथि पर तय है। मैच के लिए हजारों फैंस अहमदाबाद ट्रैवल करेंगे, जिससे शहर में बहुत भीड़ बढ़ जाएगी। अगर, यह मैच 14 अक्टूबर को पुनर्निर्धारित हुआ तो इंग्लैंड-अफगानिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। शेड्यूल के मुताबिक 14 अक्टूबर को दो मैच होंगे। पहला मैच बेंगलुरु में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच और दूसरा मैच दिल्ली में इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच होगा।

भारतीय टीम को दो दिन मिल सकती है रेस्ट
दिल्ली में मैच दोपहर 2 बजे से होगा। भारत-पाक मैच भी 2 बजे से ही खेला जाना है। ऐसे में इसी मैच की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। अन्य मैचों की टाइमिंग और वेन्यू में बदलाव नहीं होगा। टीम इंडिया का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं, पाकिस्तान छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। अगर, 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ तो भारतीय टीम को दो दिन रेस्ट मिल जाएगी। वहीं, पाकिस्तान को एक दिन का ही गैप मिलेगा।

जय शाह 27 जुलाई को मीटिंग करेंगे
BCCI) के सचिव जय शाह ने 27 जुलाई की बैठक में वर्ल्ड कप मैच होस्ट करने वाले सभी स्टेट एसोसिएशन के अधिकारियों को बुलाया है। नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक BCCI स्टेट एसोसिएशन के सामने सिक्योरिटी समस्या का मुद्दा रखेगा। इसी बैठक में भारत और पाकिस्तान मैच का वेन्यू या तारीख बदलने का फैसला लिया जा सकता है। स्टेट एसोसिशन को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि सभी वर्ल्ड कप एसोसिएशन से बैठक में शामिल होने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट