Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से होगी शुरू, 17 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से होगी शुरू, 17 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन

श्रीनगर। सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को शेड्यूल जारी कर दिया । यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 62 दिनों तक चलेगी। 31 अगस्त को इसका समापन होगा। यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड करता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र तीर्थ यात्रा और पंजीकरण की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आने वाले सभी श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेंगे। तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा।

रोज 500 लोग कर सकेंगे दर्शन

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने कहा कि इस बार की सुविधा 500 यात्रियों के लिए प्रतिदिन दोनों मार्गों के लिए उपलब्ध रहेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए 2 रास्ते हैं- एक पहलगाम होकर जाता है और दूसरा सोनमर्ग बालटाल से जाता है। यानी देशभर के किसी भी क्षेत्र से यात्रिओं को पहले पहलगाम या बालटाल पहुंचना होता है। पहलगाम से जानेवाले रास्ते को सरल और सुविधाजनक समझा जाता है। बालटाल से अमरनाथ गुफा की दूरी केवल 14 किलोमीटर है लेकिन यह बहुत ही दुर्गम रास्ता है।

मार्ग से बर्फ हटाने के काम में आई तेजी

सीमा सड़क संगठन को निर्देश दिया गया है कि वह चंदनबाड़ी से पवित्र गुफा मार्ग पर 20 मई तक बर्फ हटाने का काम पूरा करे। सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग को साफ करने और उसे यात्रा योग्य बनाए जाने के लिए 200 से ज्यादा श्रमिक काम में जुटे हुए हैं। पवित्र गुफा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम भी तेजी से जारी है।

हैलीपैड की मरम्मत जारी

पहलगाम विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यात्रा के लिए पौनी स्टेशन भी बनाया जा रहा है,जहां से यात्री अपनी सुविधानुसार घोड़े-खच्चर की सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हैलीपैड की मरम्मत भी अंतिम चरण मे है।

आरती का सीधा प्रसारण

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड दुनियाभर के भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण भी करेगा। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग पर साफ सफाई को सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 100 सफाईकर्मी अतिरिक्त रूप से तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान भी अगले सप्ताह तक चिह्नित कर लिए जाएंगे और यात्रा मार्ग की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

अधिकारियों ने यात्री शीविरों का लिया जायजा

अधिकारियों ने गुरुवार को ही श्री अमरनाथ यात्री शीविरों का जायजा लिया था। उन्होंने शीविर में बिजली-पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था करने और शीविर की सुरक्षा संबधी तेयारियों का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट