Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आंध्र प्रदेश में अंडरपास में फंसा हवाई जहाज, प्लेन को देखने उमड़ी भीड़

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां कोरिसापाडु अंडरपास में सड़क के बीचोबीच एक विमान फंस गया। यह विमान हैदराबाद के पिस्ता हाउस के मालिक का है, जिसे एक ट्रेलर पर कोच्चि से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर और विमान को वहां से निकाला गया। गनीमत रही विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद सड़क पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। विमान को देखने के लिए वहां भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Aeroplane gets stuck on underpass in Andhra Pradesh's Bapatla | Watch

बताया जा रहा है कि हैदराबाद के शिवशंकर ने इस विमान को खरीदा था। शिवशंकर, मशहूर रेस्तरां चेन पिस्ता हाउस चलाते हैं। उन्होंने विमान के अंदर रेस्तरां खोलने की पहले से प्लानिंग कर रखी थी। इसके लिए उन्होंने एक इस्तेमाल किया हुआ विमान खरीदा था। शिव शंकर ने उसे कोच्चि से मंगवाया था। मेदामेटला सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि ट्रेलर के ड्राइवर को ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी नहीं थी। जिस कारण से वह ट्रेलर वहां फंस गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट