Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहडोल में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, एक की मौत 32 घायल

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही नागरिकों से भरी बस उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास मंगलवार की सुबह लगभग सुबह 8 बजे पलट गई, जिसमें लगभग 32 यात्री घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई है। घायलों को घटनास्थल के समीप उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह बस क्रमांक एमपी-20, पीए 2177 को शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ कंजई बढागर से शहडोल रैली में शामिल होने भेजा गया था। उमरिया पान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड पर बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें 21 नागरिकों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को अस्पताल उमरियापान भेजा गया। हादसे की जानकारी लगने पर उमरियापान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों को समीप के अस्पताल पहुचाया।

Accident in Katni: शहडोल में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही  बस पलटी, 1 की मौत, 30 घायल

बस में 35 से 40 लोग सवार थे। कटनी जिले के पान उमरिया के पास अचानक मोड़ पर यह बस पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार पर सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की। हादसे में ग्राम तपा खुड़ावल निवासी आशु कोल (22) की मौत हो गई है। सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा (35) और सचिव राम किशोर पटेल (45) की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही कटनी कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट