Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने जारी की एडवाइजरी, यूएई जाने के लिए बताना होगा नाम के साथ सरनेम

नई दिल्ली। यूएई के लिए यात्रा करने वालों के लिए एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने नई गाइडलाइन के हिसाब से एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक अगर आपका सिंगल नाम है तो आपको यूएई में प्रवेश नहीं मिलेगा। नाम के साथ सरनेम भी बताना होगा। नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
21 नवंबर को एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने नेम एज अपियरिंग आॅन पासपोर्ट फॉर ट्रैवल टु यूएई नाम से सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है, नेशनल अडवांस इन्फॉर्मेशन सेंटर के मुताबिक यूएई यूएई की नई गाइडलाइन तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। जिस किसी भी पासपोर्ट धारक का नाम एक ही शब्द का है उनका नाम यूएई इमिग्रेशन स्वीकार नहीं करेगा।

AI disinvestment: Indigo expresses interest in buying Air India stake

अगर किसी का भी इस तरह का नाम है तो उसे आईएनएडी माना जाएगा। आईएनएडी का मतलब होता है इनैडमिसिबल पैसेंजर। यह एविएशन की शब्दावली का शब्द है जिसका अर्थ होता है यात्री को किसी देश की यात्रा ना करने देना। ऐसे यात्रियों को एयरलाइन से वापस उसी देश भेज दिया जाता है जहां से वह आया है।

Fire in AI Express plane's engine at Muscat airport; 151 people evacuated  on taxiway- The New Indian Express

सर्कुलर में एक उदाहरण भी दिया गया है। मान लीजिए यात्री का नाम या सरनेम प्रवीण है। यानी अगर प्रवीण को सरनेम में लिखा गया है तो उसका नाम नहीं है। अगर नाम में लिखा गया है तो सरनेम नहीं है। ऐसे यात्रियों को वीजा ही नहीं दिया जाएगा। अगर वीजा पहले ही मिल चुका है तो इमिग्रेशन पर इनैड कर दिया जाएगा। वहीं अगर यात्री का नाम प्रवीण कुमार लिखा गया होता। प्रवीण मुख्य नाम और कुमार सरनेम होता तो उसे इजाजत दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट