Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

agniveer अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Agniveer Bharti 2023: देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। अग्निवीर बनने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इंडियन एयरफोर्स द्वारा अग्निवीर (agniveer) वायु के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। आप वायु सेना की वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन शुल्क 250 रुपए है। आवेदन शुल्क डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।

आवेदन के लिए agnipathvayu.cdac.in पर जाएं और होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक कर दें। फिर मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर पूरी जानकारी अपलोड कर दीजिए। तय आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें। अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

कौन कर सकते हैं आवेदन
अग्निवीर (agniveer) वायु में बहाली के लिए किसी भी मान्यता प्रापत बोर्ड, संस्थान से विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के साा 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2003 से पहले और 27 दिसंबर 2006 के बाद नहीं हुआ हो। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट आरक्षण कानून के तहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट