Mradhubhashi

हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन के बाद काजी पर धाराएं बड़ाई

हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन के बाद काजी पर धाराएं बड़ाई

काजी की रिवाल्वर के साथ हुई तस्वीर वायरल

देवास/विजेंद्र उपाध्याय – गुरुवार को विवाद के दौरान शहर काजी अबूल कलाम ने अपनी रिवाल्वर से हवाई फायर करने की बात सामने आई थी। हालांकि उस समय पुलिस ने इसे नकार दिया था, किंतु देर रात को शहर काजी की रिवाल्वर के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सीसीटीवी फूटेज की इस तस्वीर के आधार पर व क्षेत्रवासियों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।

देवास एसपी संपत उपाध्याय

शनिवार को काजी पर बढ़ाई धाराएं

हिन्दू संगठन के लोग सुबह 11 से ही चामुंडा कांप्लेक्स पर एकत्रित हो गए थे। वहा उन्होंने नारे बाजी कर प्रशासन से काजी के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की माग की। बाद में विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार भी हिंदू संगठनों के पास पहुंचे।
प्रशासन द्वारा कोर्ट में फरियादी के 164 में बयान करवाए गए। बयान के आधार पर काजी अबुल कलाम फारूखी पर धारा 307 और 25 आर्म्स एक्ट, एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई  गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट