Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND Vs PAK Match LIVE: इन दो खिलाड़ियों ने संभाली भारत की बिखरी पारी, पाकिस्तानी पेसर के हौसलें बुलंद

IND Vs PAK Match LIVE: इन दो खिलाड़ियों ने संभाली भारत की बिखरी पारी, पाकिस्तानी पेसर के हौसलें बुलंद

IND Vs PAK Asia Cup 2023: श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में वनडे एशिया कप-2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया (IND Vs PAK) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन शुरुआती बैटिंग ऑर्डर पूरी बिखर गई। टीम ने 24 ओवर में चार विकेट पर 121 रन बनाए हैं। ईशान किशन और हार्दिक पंड्या क्रीज पर जमे हैं।

दोनों में 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। शुभमन गिल 32 बॉल पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इन्हें हारिस रऊफ ने बोल्ड किया। हारिस ने ही श्रेयस अय्यर (14 रन) को फखर जमान के हाथों कैच आउट करा दिया। इनसे पहले शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को 7 रन और कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन पर बोल्ड कर दिया।

महज 27 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 66 रन तक 2 और विकेट गंवा दिए। नंबर-5 पर उतरे ईशान किशन और उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने बिखरी पारी संभाली। दोनों ने 52 गेंद पर फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत संभली रही थी।

टीम (IND Vs PAK) ने 4.2 ओवर तक बगैर नुकसान के 15 रन बनाए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश बाद खेल फिर शुरू हुआ तो भारत ने 10 गेंदों में ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए। 10नें ओवर में हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को कैच आउट कराया। अय्यर 14 रन बना सके। पावरप्ले के बाद ओपनर रहे शुभमन गिल 32 बॉल पर 10 रन पर आउट हुए।

IND Vs PAK Match LIVE: इन दो खिलाड़ियों ने संभाली भारत की बिखरी पारी, पाकिस्तानी पेसर के हौसलें बुलंद

बारिश के कारण दो बार खेल (IND Vs PAK) रुका

भारतीय (IND Vs PAK) पारी के दौरान बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा। पहली बार पारी के पांचवें ओवर में खेल रोका गया, तब 4.2 ओवर में भारत का स्कोर 0 विकेट पर 15 रन था। 15 मिनट तक बारिश हुई, जिस कारण आधे घंटे तक खेल रुका रहा। फिर 12वें ओवर में दोबारा बारिश आई और कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इस समय भारत का स्कोर 51/3 था। कोहली, रोहित और अय्यर आउट हो चुके थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट