Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढ़ाएं : वैद्य

सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढ़ाएं : वैद्य

धार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते मुख्य अतिथि।

आशीष यादव/धार – जिला सहकारी संघ एवं डिप्टी कमिश्नर कोऑपरेटिव के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें डिप्टी कमिश्नर खरगोन अमरीश वैद्य ने कृषि साख सहकारी संस्था के नए बायलॉज को समझाते हुए बताया कि अब आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं का नाम बदलकर बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था कर दिया है।

इसमें यह संस्थाएं अब कई प्रकार के कार्य एवं व्यवसाय विभाग की अनुमति लेकर कर सकती है। जैसे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी ,पर्यटन के क्षेत्र में सेवा के क्षेत्र में या कृषि उपज की ग्रेडिंग कर गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का क्रय विक्रय, भंडारण का कार्य शीतगृह का कार्य, जनहित मेडिकल स्टोर, कॉमन सर्विस सेंटर जैसे बहुउद्देशीय कार्य कर सकती है। केंद्र शासन एवं राज्य शासन इसके लिए यथासंभव हर मदद संस्थाओं को करेगा एवं सहकारिता विभाग भी पूर्ण सहयोग कर सहकारिता के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखने की तैयारी कर रहा है।

सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढ़ाएं : वैद्य
सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढ़ाएं : वैद्य

वैद्य ने बताया कि हमारी सहकारी संस्था का प्रबंधक अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम से जाना जाएगा। साथ ही गांव में समृद्धि आएगी, किसान खुशहाल रहेंगे और कई लोगों को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। धार जिले की की समस्त सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर कोऑपरेटिव धार वर्षा श्रीवास, सहनिरीक्षक भूषण यादव, जिला सहकारी संघ के प्रबंधक शुभेन्द्र सिंह पंवार ने भी संबोधित किया। सहकरिता विभाग के विजयेंद्र रुनवाल, भुदीप सक्सेना, केके जमरे, रमेश पेंढारकर, राजाराम बघेल, उज्वल वर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेश पारीक ने किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट