Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के बाद अब भोपाल में ABVP के कार्यकर्ताओ की पिटाई | टीआई ,सब इंस्पेक्टर सहित आरक्षक लाइन अटैच

ABVP कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट

कार्यकर्ताओ ने रात भर दिया धरना , रायसेन रोड पर लगाया जाम

लाठीचार्ज: भोपाल के बिलखिरिया थाना प्रभारी बीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और आरक्षक सुमित को भोपाल SP (ग्रामीण) किरण केरकेट्‌टा ने लाइन अटैच कर दिया। बिलखिरिया पुलिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप है। ABVP करकर्ताओ ने रात भर रायसेन रोड जाम कर धरना दिया जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

जैसे ही पुलिस थाने के सामने चक्काजाम की सूचना DIG (ग्रामीण) मोनिका शुक्ला को मिली वे तुरंत थाने पहुंचीं। कार्यकर्ताओं की बात को सुना , DIG से मिले आश्वासन के बाद सुबह 4 बजे कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम समाप्त किया।

कॉलेज में शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर वसूली की शिकायत करने थाने पहुंचे थे कार्यकर्ता

ABVP के संगठन मंत्री राहुल धाकड़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी में छात्रों से शॉर्ट अटेडेंस के नाम पर फाइन लिए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा अपने कार्यकर्ताओ के साथ दोपहर में कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी पहुंचे थे। इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट से जब फाइन के नाम पर ज्यादा फीस लिए जाने की शिकायत की गई, तभी संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ ने फार्मेसी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की और उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की धमकी देने लगे । इस घटना की शिकायत ABVP के महानगर मंत्री ने बिलखिरिया पुलिस थाने में जाकर की थी।

ABVP के कार्यकर्ताओ का कहना है फैकल्टी को बुलाकर पांच मिनट बात की, लेकिन FIR नहीं की

ABVP कार्यकर्ता राहुल धाकड़ के मुअनुसार , प्रभाकर मिश्रा की शिकायत पर बिलखिरिया थाना पुलिस ने कॉलेज की फैकल्टी को पूछताछ के लिए मंगलवार शाम करीब 4 से 6 बजे के बीच बुलाया, लेकिन पांच मिनट की चर्चा के बाद फैकल्टी को जाने दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले की FIR भी दर्ज नहीं की। इसके चलते करीब 20 ABVP कार्यकर्ता शाम 7 बजे बिलिखिरिया थाना पहुंचे और थाना प्रभारी बीपी सिंह से कॉलेज के खिलाफ FIR की मांग और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए ।

ABVP आरोप, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ABVP FIR की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने बिलखिरिया पुलिस थाने के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। आरोप है कि इससे खफा होकर थाना प्रभारी सिंह ने महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा और उसके साथ 6 कार्यकर्ताओं को थाने में अंदर बुलाकर धरना खत्म करने को कहा। इससे इनकार करने पर पुलिस ने प्रभाकर मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को धक्का देते हुए पीटना शुरू कर दिया। साथ ही थाने के बाहर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को भी पीटना शुरू कर दिया।

कॉलेज के खिलाफ FIR नहीं होने और पुलिस पिटाई के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने बिलखिरिया पुलिस थाने के सामने रायसेन रोड पर चक्काजाम कर दियाऔर धरना शुरू कर दिया , धरना तड़के 4 बजे तक चला। महानगर संगठन मंत्री धाकड़ के मुताबिक, चक्काजाम की सूचना पर देर रात धरना SP ग्रामीण किरण केरकेट्‌टा और DIG भोपाल ग्रामीण मोनिका शुक्ला ने आकर खत्म कराया। साथ ही SP भोपाल ग्रामीण किरण केरकेट्‌टा ने बिलखिरिया थाना प्रभारी बीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और आरक्षक सुमित को लाइन अटैच कर दिया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट