Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौदा मोके पर युवक की मौत

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौदा मोके पर युवक की मौत

मौके पर पहुँची पुलिस ने बस को किया जब्त लगातार हो रही दुर्घटनाए

आशीष यादव/धार – जिले में दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहे आए दिन कहीं ना कहीं दुर्घटना हो रही है वहीं इसी क्रम में धार मैं नौगांव स्थित बंदी छोड़ मार्ग पर एक तेज गति रफ्तार बस ने एक युवक को रौंद दिया वहीं मृतक युवक परिवार का अकेला परिवार सहारा था जो अपने परिवार जीवनयापन करता था बता 45 वर्षीय लक्ष्मण को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें मौके पर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि एमपी 09 एफए 9295 तेज रफ्तार से धार से झाबुआ की ओर जा रही थी तभी नौगांव क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया और यात्री बस का पिछला पहिया युवक के सिर पर से गुजर गया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई

ड्राइवर मौके से भागा:
घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया, मृतक की पहचान 45 वर्षीय लक्ष्मण पिता दुलीचंद निवासी नौगांव बताया जा रहा है, मृतक गैस सिलेंडर बांटने का काम करता है, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई जिससे कुछ देर के लिए इस व्यस्त मार्ग पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था, वहीं घटना के बाद तत्काल सीएसपी धार देवेंद्र धुर्वे और नौगांव थाना प्रभारी आनंद तिवारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को धार जिला भोज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया वहीं

बस को किया जब्त:
घटना के बाद यात्री बस को जप्त कर लिया गया है, ओर थाने पर खड़ी करवा ली गई बता दें कि धार के बंदी छोड़ मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है बावजूद इसके इस मार्ग पर सड़कों तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है साथ ही वाहनों की अवैध पार्किंग भी सड़कों पर रहती है जिससे आए दिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं वही और अन्य चार पहिया वाहन भी अंध गति से दौड़ते हैं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनवाने और अतिक्रमण से निजात दिलाने की गुहार लगाई है..

बसों की रफ्तार पर नहीं है लगाम:
जिले में आरटीओ की कार्रवाई के बाद भी बस संचालकों द्वारा अपनी बसों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं आए दिन बसों से राहगीरों को दुर्घटनाग्रस्त किया जाता है वही इसमें कई राहगीर अपनी मौत के मुंह में भी चले गए वही जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी ना समझते हुए तेज गति से वाहन का संचालन करते हैं वह बिना मापदंड व नियमों का बसो संचालन करते वही इसकी चार्टेड बसे भी शामिल है जो रोड पर अंधाधुन स्पीड से दौड़ती हुई नजर आती है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट