Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छात्रा से ऐसा प्यार की महिला शिक्षक बन गई मर्द, 18 लाख खर्च कर जेंडर चेंज कराकर पुरुष बनी

छात्रा से ऐसा प्यार की महिला शिक्षक बन गई मर्द, 18 लाख खर्च कर जेंडर चेंज कराकर पुरुष बनी

Women Teacher Change Gender: देश में इन दिनों दिलचस्प प्रेम कहानियां का एक से बढ़कर एक वाकया सामने आ रहा है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान की सीमा पारकर हिंदुस्तान पहुंच गई। वहीं, राजस्थान के अरवल की अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान चली गई। इन प्रेम कहानियों के बीच एक और दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है। यह कहानी भी राजस्थान से जुड़ी है। यहां जयपुर में पदस्थापित एक महिला टीचर को अपनी छात्रा से ऐसा प्रेम हुआ की उसके लिए अपना जेंडर चेंज करा लिया।

महिला शिक्षक 18 लाख रुपए खर्च कर पुरुष बन गई। जबकि वह दो बच्चों की मां है। अब जेंडर चेंज कराने के बाद वह उन्हीं बच्चों का पिता बन गई है। महिला शिक्षक ने जेंडर तो आसानी से चेंज करा लिए, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने अपना जेंडर चेंज कराने के लिए 5 साल से कार्यालयों के चक्कर काट रही है।

पुरुष बनने के बाद शिक्षक ने अपनी छात्रा से शादी रचाई।
पुरुष बनने के बाद शिक्षक ने अपनी छात्रा से शादी रचाई।

महिला श्रेणी में नौकरी और बन गई पुरुष

दरअसल, हनुमानगढ़ी की मूल निवासी उस महिला की नौकरी महिला श्रेणी में हुई है। अब जेंडर चेंज कराकर वह पुरुष बन गई तो शिक्षा विभाग समझ नहीं पा रहा की उसे किस श्रेणी में रखा जाए। सरकारी कागजातों में उसे पुरुष दिखा भी दिया गया है, लेकिन विभाग के रिकॉर्ड में उसका नाम अभी महिला वाला ही है।

छात्रा मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड मानती थी

महिला शिक्षक ने कहा कि उनकी क्लास की एक छात्रा उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड के रूप में देखती और मानती थी। उसने अपना पूरा जीवन उनके नाम कर दिया था। ऐसे में उक्त शिक्षक ने अपना जेंडर चेंज कराने का निर्णय लिया। उसने कहा कि मैं बचपन से भी लड़कों की तरह ही सभी काम करना पसंद करती थी। शिक्षक 2016 से जयपुर में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वह अब पुरुष हैं और यह हक लेकर रहूंगा।

विभागीय अधिकारी बोले-हमारे लिए चुनौतीपूर्ण काम

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त महिला शिक्षक को अब पुरुष के रूप में सभी दस्तावेजों में दिखाना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है। महिला श्रेणी में उनकी नियुक्ति हुई थी और अब वह पुरुष बन चुकी हैं। उन्होंने महिला शिक्षक के रूप में 10 साल नौकरी भी कर ली है। इन कारणों से उनकी श्रेणी में बदलाव में काफी परेशानी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट