Kidney Stone Symptomps: 7 संकेतों से करें पहचान, किडनी स्टोन ले सकता है जान - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

Kidney Stone Symptomps: 7 संकेतों से करें पहचान, किडनी स्टोन ले सकता है जान

kidney stone symtomps

Kidney Stone: कई बार जानलेवा भी हो जाता है। यहां हम आपको बताएंगे ऐसे 7 संकेत जिनके जरिए आप किडनी (Kidney) स्टोन की पहचान कर सकते हैं

Kidney Stone Symptomps: आज के समय में बिगड़े खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों में किडनी में स्टोन की समस्या बहुत होने लगी है। किडनी (Kidney) में कैल्शियम का जमाव ज्यादा होने लगता है तब किडनी में छोटे-छोटे कई टुकड़े जमा होने लगते हैं।

किडनी हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। यह शरीर में तरल पदार्थों को बैलेंस कर शरीर में बने टॉक्सिन को पेशाब के रास्ते बाहर निकालती है। किडनी (Kidney) काम करना बंद कर दे तो शरीर में इतना जहर बनेगा कि इनसान जीवित ही नहीं बचेगा। हमारे शरीर में जितना खून है, वह एक दिन में 40 बार किडनी से होकर गुजरता है।

हमारी बॉडी में हृदय से जितना खून निकलता है, उसका 20 प्रतिशत हिस्सा किडनी में पहुंचता है और इसे 24 घंटे फिल्टर करती रहती है। इस प्रक्रिया के दौरान वेस्ट मैटेरियल निकलता है। किडनी सोडियम, कैल्शियम, मिनिरल्स, पानी, फॉस्फोरस, पोटैशियम, हीमोग्लोबिन आदि को बैलेंस करती है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है।

रिसर्च के मुताबिक जब तक पथरी मूव नहीं करती, तब तक आसानी से किडनी स्टोन के संकेत नहीं दिखते। हालांकि स्टोन बनने के कुछ समय बाद ही किडनी में पथरी इधर से उधर होने लगती है। जैसे ही किडनी में स्टोन मूव करने लगता है पेट और कमर में बहुत तेज दर्द होने लगता है। किडनी एक तरह से छन्नी का काम करती है।

यह खून में मौजूद सभी तरह के टॉक्सिन को छानकर पेशाब के रास्ते इन्हें बाहर निकाल देती है। ऐसे में किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर दे तो शरीर के विभिन्न हिस्सों में खराब चीजें जमा होने लगेंगी। इससे शरीर में जहर इकट्ठा हो जाएगा और इनसान की जान भी ले सकता है।

किडनी स्टोन के ये हैं संकेत

पेटदर्द : लोग पेट में दर्द होने पर इसे मामूली दर्द समझते हैं लेकिन किडनी में स्टोन होने की स्थिति में भी पेट में दर्द हो सकता है।

कमर के निचले भाग में तकलीफ : जब किडनी में स्टोन होता है तो कमर के निचले भाग में तकलीफ शुरू होकर धीरे-धीरे पैरों तक पहुंच जाती है।

ग्रोइन एरिया में दर्द : किडनी में स्टोन होने पर दर्द धीरे-धीरे ग्रो इन एरिया तक पहुंच जाता है यानी पुरुषों को टेस्टिकल्स तक और महिलाओं में प्राइवेट पार्ट तक।

पेशाब के रंग में बदलाव : किडनी में स्टोन होने पर पेशाब का रंग बदलने लग जाता है। यह अलग तरह मटमैला या कुछ अलग तरह का हो सकता है।

पेशाब में खून का आना : किडनी में स्टोन की संख्या ज्यादा होने पर पेशाब से खून भी निकलने लगता है।

कंपकंपी : किडनी में स्टोन की मात्रा होने पर कंपकपी लगने लगती है।

बुखार : उपरोक्त लक्षणों के साथ व्यक्ति को बुखार भी हो तो यह किडनी में स्टोन होने का लक्षण हैं। इसके साथ ही घबराहट की भी समस्या हो सकती है।