गृहमंत्री मिश्रा बोले- आतंकवादियों के पक्ष में ज्यादा दिखती हैं ममता दीदी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

गृहमंत्री मिश्रा बोले- आतंकवादियों के पक्ष में ज्यादा दिखती हैं ममता दीदी

गृहमंत्री मिश्रा बोले- आतंकवादियों के पक्ष में ज्यादा दिखती हैं ममता दीदी

गृहमंत्री मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी को बैन किए जाने पर ममता बनर्जी को लिया आड़े हाथ

भोपाल। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी को बैन किए जाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण प. बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया है। दरअसल, ममता दीदी की ‘ममता’ सिर्फ रोहिंग्या पर बरसती है, लेकिन केरल स्टोरी जैसी फिल्में बैन होती है। ममता दीदी की ममता आतंकवादियों की तरफ ज्यादा दिखती है। लेकिन रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगा देते हैं। अब देश तुष्टीकरण की राजनीति से आगे आ चुका है और परेशान हो चुका है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस की लांच हुई नारी सम्मान योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज से ठगराज पार्ट-2 रिलीज कर रहे हैं। कांग्रेस का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे इन्होंने ठगा नहीं। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से चुनाव के पहले पॉलिटिकल पाखंड करती आई है। मध्यप्रदेश में अपनी 15 महीने की सरकार में किसानों, कन्याओं, व्यापारियों और नौजवानों से झूठे वादे करने के बाद कमलनाथ जी अब नारी सम्मान योजना ने नाम पर बहनों को ठगने जा रहे हैं।

जनता देख चुकी है सुपर प्लॉप फिल्म
मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की बॉक्स ऑफिस पर आपकी 15 महीने की सुपर फ्लॉप फिल्म को जनता देख चुकी है। अब तो आप फिल्म लायक बचे ही नहीं, ट्रेलर से ही काम चलाएं।