Mradhubhashi
Search
Close this search box.

556 हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ

भोपाल। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोलार क्षेत्र में 556 गरीब हितग्राहियों को आवास मुहैया कराने जा रही हैं। सोमवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हाट बाजार और आवासीय भूमि का भूमि पूजन किया।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज की मंशा के अनुसार प्रदेश सरकार लगातार गरीब को आवास उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल के कोलार स्थित सन खेड़ी गांव में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने करीब 1070 प्रधानमंत्री आवासों और 130 दुकानों के आवासीय परिसर का भूमि पूजन किया। आप को बता दे की हिनोतिया आलम में परियोजना निर्माण लागत लगभग 40 करोड़ है। वही परियोजना के एक आवास निर्माण की कीमत 8 लाख 61 हज़ार रुपये है। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी वह दी जाएगी और हर गरीब को मकान मिले यही सरकार की मंशा है।

बतादें कि हितग्राहियों से 2 लाख ही अंशदान लिया जाएगा। वही राज्य और केंद्र सरकार से 3 लाख की सब्सिडी हितग्राहियों को प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट