Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल नगर निगम के वाहन चालकों की हड़ताल

भोपाल। नगर निगम के कचरा वाहन चालक के साथ हुई मारपीट के विरोध में सभी वाहन चालक आज हड़ताल पर हैं जिससे शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है।

मामले के मुताबिक राजधानी के शाहपुरा स्थित कचरा प्लांट पर वाहन लेकर पहुंचे नगर निगम के वाहन चालक से प्लांट पर मौजूद कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। प्लांट पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना था कि वाहन चालक गीला और सूखा कचरा लेकर आया है। वाहन चालक ने कचरा अलग-अलग करने की बात भी कही, लेकिन प्लांट के कर्मचारियों ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

वाहन चालक ने शाहपुरा पुलिस थाने में ठेकेदार के कर्मचारियों की शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने आरोपियों पर साधारण मारपीट, तोड़फोड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने प्लांट का घेराव कर दिया। कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए । उनका कहना है कि नगर निगम ठेकेदारी से काम न कराए और आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट