Mradhubhashi
Search
Close this search box.

530 पुलिसकर्मियों ने रातभर की गश्‍त, 63 स्‍थायी वारंटी व 80 गिरफ्तारी वारंटी की तामिली

530 पुलिसकर्मियों ने रातभर की गश्_त, 63 स्_थायी वारंटी व 80 गिरफ्तारी वारंटी की तामिली

गश्‍त के दौरान 40 आबकारी एक्ट, 6 जुआ/सट्टा प्रकरण व 4 आर्म्‍स एक्ट के केस दर्ज किए

आशीष यादव/धार- जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए कॉबिंग गश्‍त का आयोजन किया गया। इसके तहत रातभर पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध धंधेेबाजों को पकड़ा। साथ ही फरार वारंटियों को भी पकड़ा। रातभर कुल 530 पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान कुल 63 स्‍थायी वारंटी व 80 गिरफ्तातारी वारंटी की तामिली करवाई गई।

जिला पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करने, आम लोगों में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए लंबी अवधि से फरार चल रहे ईनामी अपराधी, स्थाई वारंंटी, फरारी वारंंटी की गिरफ्तारी कर, पैंडिंग चल रहे गंभीर अपराधों का निकाल करने के लिए कॉबिंग गश्‍त का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त एसडीओपी-सीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों को फरार आदतन अपराधी, फरार वारंटी, जिला बदर अपराधियों, गुंंडे, बदमाशों, अवैध शराब परिवहन, अवैध हथियार के विरुध्द कार्रवाई के लिए लगाया गया।

धार पुलिस द्वारा 9 राजपत्रित अधिकारियों व 530 पुलिस बल के साथ रात 10 से सुबह 5 बजे तक पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा दिए गए टास्क अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन काॅम्बिंग गश्‍त की। गश्‍त के दौरान धार पुलिस टीम ने कुल 63 स्थाई वारंटियों, 80 गिरफ्तारी वारंटी, 40 आबकारी अधिनियम के प्रकरण, 4 आर्म्‍स एक्ट, 6 सट्टा-जुआ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। साइबर सेल टीम द्वारा थाना नौगांव के 4 स्थाई वारंटी व थाना सादलपुर के 1 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। गश्‍त के दौरान विभिन्न थाना अंतर्गत पूर्व से रिकार्डेड 253 गुंडे व 102 निगरानी बदमाशों को भी चैक किया गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट