Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Gyanvapi: ज्ञानवापी सर्वे में आज खुल सकता है तहखाना, इन 2 जगहों से भी विवाद से उठेगा पर्दा

gyanvapi

Gyanvapi Survey: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर स्थित ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) का आज भी सर्वे होगा। मंगलवार को सर्वे का पांचवां दिन है। इस दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम का फोकस व्यास जी के कमरे और पश्चिमी दीवार के पास इकट्ठे मलबे पर रहेगा। इसके साथ ही तहखाना भी खुल सकता है। इस बारे में हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता रेखा पाठक ने कहा कि आज तहखाना (basement) खोले जाने की पूरी उम्मीद है। इस सर्वेक्षण को लेकर हिंदू समुदाय (Hindu community) के लोग बेहद उत्साहित हैं। सर्वे सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) का कहना है कि एएसआई की टीम (ASI Team) बिल्कुल बारीकी से ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) का सर्वे कर रही है। हर जगह जाकर साक्ष्यों की जांच की जा रही है। यह एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही से बेहद अलग है। हालांकि सर्वे को पूरा होने में कुछ समय लगेगा। सर्वे पूरा होने के बाद कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जानी है।

पश्चिमी दीवार का कल हुआ था सर्वे
सोमवार को एएसआई की टीम (ASI Team) ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Campus) की पश्चिमी दीवार को सर्वे की थी। दीवार पर बने निशान, रंगाई-पुताई में प्रयोग हुई सामग्री, ईंट-पत्थर के टुकड़े एवं दीवार की चिनाई में इस्तेमाल सामग्री के सैंपल लिए गए थे। इससे उस दीवार की उम्र एवं भवन निर्माण की अवधि की जानकारी हासिल की जाएगी। बता दें हिंदू पक्ष का दावा है कि मां शृंगार गौरी मंदिर (Shringar Gauri Temple) तक जाने का रास्ते पश्चिमी दीवार की तरफ से ही था। सर्वे में भी तमाम साक्ष्य मिल रहे हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट