Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजली गिरने से 3 स्कूली बच्चों की मौत, कई घायल

आगर। मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है, जहां अब यह बारिश जानलेवा होती चली जा रही है। आगर मालवा जिले के सोयत खुर्द में देर शाम आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके चलते सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई, तो वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों को जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी लगी, वैसे ही ग्रामीण स्कूल पहुंचे, और बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसके बाद कुछ बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया, तो वहीं गंभीर घायल बच्चों को राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया है।

गंभीर घायल बच्चों का इलाज जारी इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिजनों को लगी, वैसे ही हाहाकार मच गया, जहां बच्चों के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गए। हर कोई अपने बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी लेना चाहता था। वहीं चिकित्सकों की मानें तो कुछ बच्चे गंभीर घायल हैं, जिनकी हालत फिलहाल चिंताजनक है। वहीं चिकित्सक बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर जमाए हुए हैं, जहां बच्चों को बेहतर से बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत देर शाम हुआ यह हादसा कई लोगों के लिए काल बन गया, जहां उन लोगों को आकाशीय बिजली ने जीती जागती मौत दे दी, जिनके बच्चे इस हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो सगे भाइयों की भी मौत हो गई, जहां जैसे ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उनके परिवार को लगी, वैसे ही परिवार में मातम पसर गया। जहां बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट