Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 401 लोग कोरोना संक्रमित, 70 वर्षीय महिला की मौत

इंदौर। शहर में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारता हुए नजर आ रहा है बतादें कि कोरोना के मरीजों की तादाद में पखवाड़े भर से जारी तेजी के बीच 70 साल की महिला की महामारी की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि एनीमिया की गंभीर परेशानी के चलते एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 70 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रविवार को आखिरी सांस ली। वे मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। मालाकार ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें ले रखी थीं।

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या कम-ज्यादा हो रही है। मेडिकल बुलेटिन में एक दिन में 70 नए मरीज बताए गए, जो कि 440 सैम्पलों की जांच से सामने आए। इंदौर जिले में फिलहाल 401 कोरोना उपचाररत मरीज हैं, तो बीते 10 दिनों में 528 मरीज मिल गए हैं। इंदौर में संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही। जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 400 के ऊपर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि रविवार को 36 मरीजों ने बीमारी को हराया और कोरोना को जीतकर पूरी तरह से ठीक हो गए। 401 एक्टिव केसों के साथ इंदौर हॉटस्पॉट बनने की तरफ बढ़ रहा है।

घर पर ही चल रहा इलाज

इंदौर में वर्तमान में 401 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि इनमें से ज्यादातर को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। ये लोग घर पर ही खुद को आइसोलेटेड किए हुए हैं। फिलहाल अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों की संख्या एक दर्जन के लगभग है। ये वे लोग हैं जो किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुए थे, इलाज के दौरान इनकी जांच हुई तो पता चला कि वे कोरोना से भी संक्रमित हैं।

सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण

विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण पहली और दूसरी लहर की तरह खतरनाक साबित नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमितों में सर्दी-जुकाम और अन्य सामान्य लक्षण हैं। गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। संभवत: हम हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रहे हैं।

प्रदेश में 838 एक्टिव केस

प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में संदिग्ध/ संक्रमित 36 मरीज भर्ती है। इनमें से 8 आॅक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 45 हजार 663 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 34 हजार 79 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 746 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 838 है।

17 जिलों में मिले नए मरीज

प्रदेश के 17 जिलों में नए मरीज मिले है। बालाघाट में 4, भोपाल में 15, बुरहानपुर में 2, ग्वालियर में 4, हरदा में 5, होशंगाबाद में 2, जबलपुर में 12, कटनी में 1, खंडवा 3, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 1, नीमच में 1, निवाड़ी में 1, रतलाम में 1, सीहोर में 7, उज्जैन में 1 संक्रमित मिला है।

गंभीर लक्षण नहीं

इंदौर जिले में पिछले 15 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं।
-डॉ. बीएस सैत्या, सीएमएचओ इंदौर

महामारी का हॉटस्पॉट: संक्रमण दर हुई 16 प्रतिशत, बढ़ रहे एक्टिव केस

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट