Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जहरीली ताड़ी पीने से 3 की मौत, 13 लोग हुए बीमार

जहरीली ताड़ी पीने से 3 की मौत, 13 लोग हुए बीमार

टांडा के झड़माली का मामला बीमार होने वालों में महिलाएं व बच्‍चे भी शामिल

धार/टांडा – टांडा के झड़माली में ताड़ी पीने से रविवार रात तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग बीमार है, जिनका इलाज धार व झाबुआ अस्‍पताल में चल रहा है। इनकी हालत में अब सुधार देखने को मिल रहा है।
टांडा थाना अंतर्गत ग्राम झाडमलिया निवासी हेलसिंह पिता सुरसिंह (26) के यहां पर महिला थारी बाई पति इंदरसिंह व हषरु पिता इंदर सिंह मेहमान आए थे। महिला व उसका बेटा नुक्ते का कार्यक्रम होने के चलते ग्राम खेरली से झाडमलिया आए थे। इसके चलते गांव से ही 5 लीटर ताड़ी लेकर आया था। सभी लोग ने साथ में बैठकर पी रहे थे। कुछ देर बाद अचानक सभी लोग बेहोश होने लगे। परिवार के रुमालसिंह सहित अन्य सदस्य जिन्होंने ताड़ी नहीं पी थी, उन्होंने सबसे पहले ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर नसरु को गांव से ग्राम बोरी लेकर गए थे, जहां पर नसरु को मृत घोषित कर दिया था। इधर हेल सिंह, थारी बाई, हषरु की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ही देर रात धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

तीन गिलास पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
बीमार हेलसिंह ने चर्चा में बताया कि मेहमान आने के कारण गांव से ही ताड़ी लेकर आए थे, जिसके तीन गिलास पीने के बाद अचानक तबीयत बिगडी व उल्टी होने लगी। तबीयत खराब होने पर सभी लोग घर में ही लेटे हुए थे, कुछ देर बाद परिजन नसरु को बोरी लेकर गए थे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। रविवार रात 10 बजे पांच लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान कालीबाई इंदरसिंह की मौत हो गई। वहीं, बोरी में एक अन्य महिला का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे बोरी से झाबुआ रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। वहीं ताडी पीने से मनीषा पिता हेलसिंह व छतरी पिता हेलसिंह की भी तबीयत बिगड़ी, उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक सभी भर्ती हुए सभी मरीजों की स्थिति नार्मल बनी हुई है।

मौके से मिला कीटनाशक का पाउच
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही ताडी पीने वाले सभी लोगों को टांडा व बोरी के अस्पताल भेजा गया था। मौके से एक कीटनाशक का पाउच भी मिला हैं, उसे मिलाया गया था या नहीं इसको लेकर भी जांच जारी है।

विधायक ने दी सहायता राशि
ग्राम बोरी में भी 6 लोग भर्ती हैं। साथ ही धार अस्पताल में बच्ची मनीषा पिता ऐलसिंह, हतरी पिता ऐलसिंह, ऐलसिंह पिता सुरसिंह व हसरु पिता इंदरसिंह का उपचार जारी है। इधर घटना की सूचना क्षेञ के विधायक उमंग सिंघार को मिली, वैसे ही विधायक ने परिवार के लोगों से फोन पर चर्चा की तथा प्रतिनिधि के रुप में जिपं सदस्य मुकाम सिंह अलावा को धार अस्पताल भेजा था। जहां पर विधायक की और से सहायता राशि भी परिजनों को दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट