Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में वैक्सीनेट करने पहुंचेगी 28 वेन

भोपाल। केयर इंडिया द्वारा वैक्सीनेशन के लिए दान की गई 28 वैक्सीनेशन वेन को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने राजधानी के कैलाश नाथ काटजू अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैक्सीनेशन वेन प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहां तक स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं पहुंचा वहां पहुंच कर लोगों को वैक्सीनेट करने का काम करेगी।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि देश के ज्यादा जनसंख्या वाले प्रदेशों में मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में अव्वल है। प्रदेश ने प्रथम डोज़ में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि द्वितीय डोज के मामले में भी प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है अब तक 28% लोगों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है। वही प्रथम डोज़ के बाद लोगों में फैल रही भ्रांतियों को दूर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट