Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फर्जी खाते खोलकर किया 62 लाख रुपये का गबन

राजगढ़। फायनेंस कम्पनी एलएनटी से ऋण दिलाने के नाम पर फर्जी खाते खुलवाते हुए उसमे राशि डलवाकर 62 लाख रुपये का गबन करने का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायत के बाद ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने कम्पनी के ही कर्मचारी रहे एक युवक पर एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक ब्यावरा में एलएनटी फायनेंस कम्पनी की एक ब्रांच संचालित है। यहां पर लम्बे समय तक ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ रहे प्रकाश महावर ने अलग-अलग लोगों के नामों से खाते खुलवाते हुए उन्हें 62 लाख की मोटी रकम का भुगतान बतौर ऋण प्रदान करने के नाम पर कर दिया गया। मामले का खुलासा उस शमत हुआ जब ब्रांच के मैनेजर बदल गए और नए मैनेजर ने ब्रांच का कामकाज सम्भाला। काम काज सम्भालने के दौरान जब मामले की पड़ताल की गई तो सामने आया कि कम्पनी में 62 लाख रुपये का गबन कर दिया गया है।

ऑडिट कराने के दौरान ही यह बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आई

पुलिस ने बताया कि सम्बंधित आरोपी द्वारा एक दो नही बल्कि अलग अलग नामों से 198 खाते खुलवाए गए। उन 198 खातों को अलग अलग नाम व पतों से खुलवाते हुए उनमे बकायदा बतौर लोन प्रदान करने के नाम पर राशि भी स्वीकृत की गई। उक्त राशि अलग अलग लोगों के नाम से कर्ज के रूप में उन खातों में डलवाई गई व फिर उन खातों से राशि का आहरण कर लिया। लेकिन खास बात है कि जिन 198 खातों में राशि डली थी उनके नाम व पते मैच नही हो रहे। पूरा का पूरा रिकार्ड गड़बड़ होना पाया गया है।ऑडिट कराने के दौरान ही यह बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आई। ऑडिट के समय जब इन 198 लोन लेने वाले कर्जदारों का कहीं कोई रिकार्ड नही मिला तो कम्पनी के अधिकारियों को सन्देह हुआ। इसके बाद पड़ताल करने पर पता लगा कि उन सभी 198 खातों के नाम, पते आदि गड़बड़ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट