मंदिर से मन्नत उतारकर घर लौट रहे 21 लोग घायल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

मंदिर से मन्नत उतारकर घर लौट रहे 21 लोग घायल

मंदिर से मन्नत उतारकर घर लौट रहे 21 लोग घायल

खरगोन। खरगोन में खंडवा जिले के शिवा बाबा मंदिर में मन्नत उतारने के बाद पिकअप वाहन से लौट रहे लोग मंगलवार देर रात बन्हेर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में 21 लोग घायल हुए हैं। एक कार और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया है। घायलों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मन्नत से डिंग पिकअप वाहन में कई लोग सवार थे, जिनमें से 20 लोग घायल हुए हैं, जबकि कार का ड्राइवर भी दुर्घटना में घायल हुआ है। पिकअप में बच्चों सहित कई लोग सवार थे। पिकअप वाहन में सवार लोग खंडवा जिले के शिवा बाबा मंदिर में मन्नत उतारने के बाद लौट रहे थे। ये सभी बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के मुजाली गांव के रहने वाले हैं। लौटने के दौरान बन्हेर के पास यह हादसा हुआ।

मंदिर से मन्नत उतारकर घर लौट रहे 21 लोग घायल
मंदिर से मन्नत उतारकर घर लौट रहे 21 लोग घायल

घायलों की हालत खतरे से बाहर
घायलों को जिला अस्पताल लाने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर और स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

घायल युवक ने दुर्घटना के पीछे बताई यह वजह
घटना में घायल अजय ने बताया कि यह दुर्घटना कार को बचाने में हुई है। हम सभी शिवा बाबा से मन्नत उतारकर वापस घर लौट रहे थे, रास्ते में अचानक कार सामने आ गई, जिसे बचाने में हमारी गाड़ी और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

घायलों का इलाज चल रहा है
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि बिस्टान थाने के बन्हेर के पास कार और लोडिंग पिकअप वाहन में भिड़ंत होने से 21 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इंदौर रैफर किया गया है।