Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शादी में खाना खाने के बाद 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी

शादी में खाना खाने के बाद 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी

धार। धार जिले के बदनावर में फूड पॉइजनिंग के कारण 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में भोजन करने के बाद लोगों को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद इन्हें बदनावर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अब सभी की हालत सामान्य है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाना गांव के डूंगरसिंह व कालू के यहां शादी समारोह था, दोनों ने मिलकर सामूहिक भोज/ खाना रखा था। जिसमें बरात समेत मेहमान शामिल हुए थे। शादी समारोह में खाने में दाल-बाफले, लड्डू बनाए गए थे। खाना खाने के बाद अचानक सभी मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं।

शादी में खाना खाने के बाद 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी
शादी में खाना खाने के बाद 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी

अस्पताल में अफरा-तफरी मची

फूड पॉइजनिंग होने पर सभी को बस में बैठाकर ही सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मेघा पंवार समेत समाजसेवी और बड़ी संख्या में लोग भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में बीमार लोगों की संख्या अधिक होने से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सभी का इलाज जारी है, बीमार लोगों में 26 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं।


200 से अधिक लोग प्रभावित
सीबीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर मुजाल्दा ने बताया कि फूड पॉइजनिंग में बच्चे सहित करीब 200 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। सभी का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि जो ज्यादा प्रभावित हैं उन्हें बाहर रैफर किया जाएगा।
सभी की स्थिति नियंत्रण में एसडीएम मेघा पंवार ने बताया कि सभी बीमारों का तत्काल इलाज शुरू करवा दिया गया है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है। फूड पॉइजनिंग होने से बीमार हुए हैं। इसकी भी जांच करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट