Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विवादों में फिल्म “The Kerala Story”एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग।

विवादों में फिल्म द केरला स्टोरीएमपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग। (1)

प्रशांत शर्मा/भोपाल – The Kerala Story फिल्म विवादों में चल रही है ऐसे में मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाए। पत्र के जरिए कोठारी ने बताया है कि The Kerala Story लव जिहाद पर देश की युवतियों को मार्मिक संदेश देती है। कोठारी ने पत्र में लिखा -परम आदरणीय मुख्यमंत्री जी,आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नित नए आयामों को विकास के साथ जोड़ते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाया जा रहा हैं।

आपके नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से आज मध्यप्रदेश महिला सशक्तिकरण और बेटियों के सम्मान के मामले में देश में एक अलग स्थान प्राप्त कर चुका हैं, आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही मध्यप्रदेश लव जिहाद के मामलों से सुरक्षित हैं।महोदय जी लव जिहाद के मामलों को लेकर फिल्म “The Kerala Story” रिलीज हो रही हैं, यह फिल्म लव जिहाद के खतरों और इस प्रथा के शिकार होने के कारण उसके हानिकारक परिणामों के बारे में भारत की युवा महिलाओं एवं बालिकाओं को एक मार्मिक संदेश देती है,

यह फिल्म युवा पीढ़ी खासतौर पर महिलाओं को जागरूक, सूचित और जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय लेने पर जोर देती हैं, साथ ही विविधता के प्रति सम्मान और आपसी समझ का महत्वपूर्ण महत्व उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है जो कि युवा दिमाग की सोच को आकार देने में महत्वपूर्ण हैं।

इन मूल्यों को आगे बढ़ाने और अधिक समावेशी और सहिष्णु समाज को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म The Kerala Story ” को टैक्स फ्री करना एक आवश्यक कदम होगा, यह फिल्म पूरे भारत में बच्चों एवं बच्चियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आवश्यक उपाय के रूप में माना जा सकता हैं। आपसे विनम्र निवेदन हैं कि फिल्म “द केरला स्टोरी” को टैक्स फ्री करने की कृपा करें।

द केरला स्टोरी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के बाद ही फिल्म विवादों में आ गई है। फिल्म में केरल की उन हजारों लड़कियों की कहानी को बताया गया है। जिनका ब्रेनवाश कर के धर्म परिवर्तन कराया जाता है। फिर उन्हें ISIS का आतंकी बना दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट