Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाराष्ट्र के मां-बेटे 50 लाख की हेरोइन के साथ रतलाम में गिरफ्तार, इंदौर में सप्लाय करने जा रहे थे

महाराष्ट्र के मां-बेटे 50 लाख की हेरोइन के साथ रतलाम में गिरफ्तार, इंदौर में सप्लाय करने जा रहे थे

रतलाम। रतलाम पुलिस ने महाराष्ट्र के अकोला की मल्लिका और उसके बेटे को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले रतलाम होते हुए इंदौर जा रहे थे, इसी बीच पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्ध बहुगुणा ने बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के अकोला के दो लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करने इंदौर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने शाम 7 बजे महू रोड फव्वारा चौक से जाने वाली बस (क्र.एमपी 09 एफ ए 8951) की घेराबंदी करके उक्त महिला और उसके बेटे को पकड़ा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए आंकी जाती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों अपने इलाके में बेचते हैं ब्राउन शुगर की पुड़िया
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम मल्लिका खातून पति खलील खान पठान (55) नि.आकोल फेल अकोला महाराष्ट्र और लड़के ने अपना नाम अफजल खान पिता खलील खान पठान (24) बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि तस्कर मां बेटे उक्त माल मंदसौर से लाए थे और इंदौर ले जा रहे थे। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आकोट फैल अकोला में एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज हंै और दोनों अपने इलाके में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचते हंै। रतलाम पुलिस इस मामले में अकोला पुलिस से संपर्क कर अधिक जानकारी ले रही है।

तस्करों को गिरफ्तार करने में स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, उप आशीष पाल, उप निरीक्षक जितेंद्र चौहान सायबर सेल प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक नीलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक अभिषेक जोशी, आरक्षक अर्जुन खींची, आरक्षक लोकेंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक विजय थापा और आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट